• img-fluid

    इटली में एंजॉय कर रहीं Shilpa Shetty के घर हुई चोरी, आरोपी गिरफ्तार

  • June 16, 2023

    मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मुंबई स्थित जुहू वाले घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी दोनों कथित आरोपियों से सवाल-जवाब कर रही है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने  इस बात की जानकारी दी है कि यह घटना एक हफ्ते पहले हुई थी।

    अध‍िकारी ने बताया कि जुहू पुलिस थाने को एक श‍िकायत मिली थी, जिसमें यह कहा गया था कि एक्‍ट्रेस के घर में चोरी हुई है और कुछ कीमती सामान गायब हुए हैं। शिकायत मिलने के तुरंत बाद मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई। जांच टीम ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें, पुलिस को चोरी कि जानकारी एक्ट्रेस के हाउसकीपिंग मैनेजर ने दी थी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)




    हाउसकीपिंग मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया, “मई के अंत में बंगले में कुछ मरम्मत का काम चालू हुआ। अभिनेत्री भी उसी समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ छुट्टियां मनाने विदेश चली गईं। 6 जून को जब हम अभिनेत्री के बंगले का दौरा करने गए तो हमने देखा कि हॉल, डाइनिंग रूम और मास्टर बेडरूम के सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की बेटी के बेडरूम की अलमारी भी खुली थी। इसके बाद हम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने गए। हमने वीडियो में मास्क पहने एक अज्ञात व्यक्ति को स्लाइडिंग विंडो खोलकर बेडरूम में घुसते और सामान चुराते देखा।

    मैनेजर की शिकायत पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 457 (छिपकर घर में घुसना या घर तोड़ना), 380 (चोरी), 511 (दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। फिर एक्ट्रेस के बंगले के आस-पास के इलाकों में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जांच के बाद शहर के विले पार्ले इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया।

    Share:

    Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं पॉर्न स्टार मिया खलिफा !

    Fri Jun 16 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के स्ट्रीम होने में अब बस एक दिन बचा है। मेकर्स ने शो का बज बनाने के लिए पहले कंटेस्टेंट्स (Contestants) की लिस्ट जारी की। फिर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (OTT 2) के घर की झलक दिखाई। हालांकि, इन सब ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बीच एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved