बड़ी खबर

‘…तो हो जाएगा गद्दारों का सफाया’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शिंदे गुट पर संजय राउत का हमला

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुरक्षित फैसला आज सुनाया जा सकता है। इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आज सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिए जाए तो गद्दारों की यह जमात खत्म हो जाएगी।

गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुटों की याचिकाओं पर इस साल मार्च में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिवसेना के 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग भी शामिल थी।

पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी, जिससे उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट गई थी। इसमें परिणामस्वरूप महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाविकास अघाड़ी की सरकार तत्कालीन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर चला रही थी। बाद में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से गठबंधन कर सरकार गठन का फैसला लिया।


इसके बाद, 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के फैसले ने महाराष्ट्र में सभी को चौंकाकर रख दिया। जब ये बात तय हो गई कि शिंदे और भाजपा मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं, तब देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी। लेकिन ‘आखिरी समय’ में महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी एकनाथ शिंदे को मिली और देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा था।

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का क्या होगा इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। इस बीच, संजय राउत ने कहा कि विधायक अयोग्य होंगे, सरकार आएगी, सरकार जाएगी, राजनीति में ये चीजें होती हैं, लेकिन इस देश का भविष्य जल्द तय होगा। पाकिस्तान में आज आप संविधान को जलता हुआ देख रहे हैं क्योंकि यह संविधान के अनुसार काम नहीं करता था। विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। सरकारें गिराई जाती हैं, सरकारें लाई जाती हैं। इस देश में यह तस्वीर नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम है।

Share:

Next Post

इंतजार खत्‍म: मार्केट में लॉन्‍च हुआ Google Pixel 7A फोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Thu May 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । गूगल ने अपने वार्षिक I/O 2023 इवेंट में अपने नए फोन Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है। Pixel 7a के अलावा कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च हुआ है। Pixel 7a के साथ Pixel 7 और […]