बड़ी खबर

बिहार में राजद से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जाना तय


पटना । बिहार में (In Bihar) राजद से नाराज चल रहे (Angry with RJD) प्रदेश अध्यक्ष (State President) जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) का जाना तय माना जा रहा है (Is certain to Leave) । जगदानंद सिंह 45 दिनों से अधिक समय से राजद प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं। राजद के कुछ लोग जहां उनके पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी नाराजगी की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं।


इस बीच, राजद सूत्रों का दावा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। राजद सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं। वैसे, किडनी प्रत्यारोपण को लेकर अंतिम फैसला सिंगापुर में चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही होना है।

वैसे, सूत्रों का दावा है कि अब प्रदेश अध्यक्ष सिंह का जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज भी प्रारंभ हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी दुविधा और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस बार सिंगापुर लंबे समय तक रह सकते हैं।

Share:

Next Post

भाजपा आलाकमान ने दिल्ली तलब किया उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को

Fri Nov 18 , 2022
नई दिल्ली । भाजपा आलाकमान (BJP High Command) ने उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों (Two former Chief Ministers of Uttarakhand) को दिल्ली तलब किया (Summoned to Delhi) । आलाकमान दोनों के बयानों से नाराज नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष […]