जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

दिन में छोटी सी झपकी लेने के हैं ढेर सारे फायदे, जानें पॉवर नैप का क्या है बेस्ट टाइम

नई दिल्ली। यूं तो सोने (sleep )के लिए रात बनी है लेकिन दिन में भी कई बार झपकी (nap)आ जाती है. अगर आप दिन में कभी कभार झपकी लेते हैं और या इसे गलत मान रहे हैं तो आपको बता दें कि ये छोटी सी पॉवर नैप (power nap) बड़े कमाल की चीज है. एक व्यस्त और थका देने वाले दिन में छोटी सी झपकी आपकी प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ा सकती है और इसके कई दूसरे भी फायदे हैं. अगर आप घर से काम कर रहे हैं या फिर ऑफिस में हैं, तब भी आप कुछ मिनट की पॉवर नैप लेने की कला सीख सकते हैं. जानिए दिन में कामकाज के दौरान छोटी सी झपकी के फायदे (power nap benefits).

पॉवर नैप के फायदे
ड्यूक यूनिवर्सिटी के स्लीप साइकोलॉजिस्ट और शोधकर्ता जेड वू का कहना है कि दिन में कुछ मिनट की झपकी किसी भी इंसान के लिए दवा की तरह कारगर साबित हो सकती है. वो कहते हैं कि दिन भर काम करने के दौरान जब आप झपकी लेते हैं तो इससे आपकी सोचने समझने की क्षमता में इजाफा होता है. आप फ्रेश महसूस करते हैं और तेजी से रिएक्ट करने के लिए काबिल बनते हैं. दिन में छोटी सी झपकी ना केवल आपका मूड फ्रेश करती है बल्कि आपकी मेमोरी भी तेज करती है. इससे आपके शरीर को फिर तेजी से काम करने की ताकत मिलती है और आपका दिमाग पहले की अपेक्षा तेज और उत्साह से काम करने लगता है.

झपकी लेते समय ध्यान रखें ये बातें
हालांकि दिन में झपकी लेना हर किसी के बस की बात नहीं है. ये एक कला है जो सबको आनी चाहिए. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे झपकी लेने का सही समय क्या होना चाहिए. झपकी लेने का सही समय दोपहर का वक्त है. आप भोजन से पहले या भोजन के बाद 15 से 20 मिनट की झपकी ले सकते हैं. इससे ज्यादा समय तक झपकी लेने पर आपकी रात की नींद पर असर पड़ सकता है. जरूरी नहीं कि हर बार आपको झपकी में नींद आ ही जाए. लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि आंखें बंद रहें और दिमाग कुछ सोच विचार ना करें. एक शांत जगह खोजकर मोबाइल बंद करके और आई मास्क लगाकर आप झपकी ले सकते हैं. कोशिश करें कि झपकी लेने से पहले आप कैफीन ना पिएं. इससे आपको झपकी नहीं आएगी. इसके अलावा झपकी के दौरान आपकी नींद गहरी ना हो जाए इसके लिए आप अलार्म सैट कर सकते हैं.

Share:

Next Post

ऊनी कपड़ों में रोएं क्यों आ जाते हैं, जानिए कैसे इससे निपटा जा सकता है

Sun Nov 26 , 2023
नई दिल्ली। ठंडी के मौसम में जैसे ही हम गर्म कपड़ों का उपयोग शुरु करते हैं। उसमें रोए उठने की समस्या देखने में आती है। यह सामान्य बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. ऊनी कपड़े में नमी को आसानी से सोख लेता है. ऊन में एक तेल जैसा पदार्थ […]