• img-fluid

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मचा हुआ है हाहाकार

  • July 10, 2023


    नई दिल्ली । भारी बारिश की वजह से (Due to Heavy Rains) हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) हाहाकार मचा हुआ है (There is an Outcry) । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कहर से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने दो हेल्पलाइन नंबर- 9317221289 और 8580616570 जारी किया है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।


    इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल से बात कर प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान से संबंधित हालात का जायजा लिया। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात और लोगों की परेशानी को देखते हुए नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद का निर्देश दिया।

    निर्देश के मुताबिक लोगों की सहायता करने और उन्हें सूचना उपलब्ध कराने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने दो हेल्पलाइन नंबर 9317221289 और 8580616570 भी जारी किया है। जिस पर संपर्क किया जा सकता है। भाजपा ने लोगों से मदद के लिये जारी किए इन नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह किया है। साथ ही, सभी मंडल अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों को भी इस नंबरों पर संपर्क करने के आदेश जारी किए हैं ताकि लोगों को अविलंब मदद पहुंचाने के लिए मदद की जा सके।

    Share:

    चंडीगढ़ में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई भारी बारिश की वजह से

    Mon Jul 10 , 2023
    चंडीगढ़ । भारी बारिश की वजह से (Due to Heavy Rains) चंडीगढ़ में (In Chandigadh) यातायात व्यवस्था (Traffic System) बुरी तरह चरमरा गई (Badly Broken) । ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि शहर की करीब 9-10 सड़कों पर पानी भरा है। शहरवासी इन सड़कों से गुजरने का रिस्क न लें। हालांकि नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved