आचंलिक

बेतरतीब दो पहिया वाहन से सड़क पर बार-बार लग रहा जाम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

सिरोंज। नगर सिरोंज का मुख्य बाजार धीरे-धीरे सकड़ी होता ही जा रहा है लगातार व्यापारी सड़क पर रखकर अपना व्यापार कर रहे हैं जिससे सड़क सकड़ी होती जा रही है जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। नगर सिरोंज में मुख्य बाजार के अंदर व्याप्त अतिक्रमण पनप रहा है।
जिससे पैदल चलने वाले लोगों का चलना दूभर हो गया है लेकिन स्थानीय नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे दिन प्रतिदिन अतिक्रमण कर मुख्य बाजार का यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप होता जा रहा है। वही हम बात करें तो नगर के कोर्ट गेट के नीचे चाय की होटल मोबाइल की दुकान के आगे बेतरतीब मोटरसाइकिल रोड किनारे ही खड़ी कर दी जाती है जिससे मोटरसाइकिल का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है जिससे वहां पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है लेकिन यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण दुकानदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है जिसको जहां जगह मिलती है वह अपनी दो पहिया वाहन बीच सड़क पर ही खड़ा कर निकल जाते हैं। जिससे दिनभर यातायात अवरुद्ध होता रहता है। नगर के व्यापारी गड़ आम नागरिकों द्वारा नगर के अधिकारियों के सामने बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार विचार विमर्श किए जा चुके हैं ।।



नगर र्कोटगेट के पास चाय की होटल मोबाइल की दुकान पर आए दिन जाम लगता है लगाता पुलिस द्वारा दुकानदारों को समझाए दी जाती है दो पहिया वाहन साइड से लगवाया जाए कल से 1 पॉइंट कोट गेट के पास लगवाया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके और दो पहिया वाहन जो आते हैं उन्हें कोर्ट गेट के अंदर या जनपद के अंदर लगवाया जाएगा।
सूबेदार मेघा शर्मा सिरोंज।

Share:

Next Post

शिप्रा किनारे लगा गधों का मेला... आए देशभर से व्यापारी

Sat Nov 5 , 2022
कार्तिक मेले में 500 से अधिक गधे बिकने पहुँचे-राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आते हैं व्यापारी उज्जैन। कार्तिक मेले के 2 दिन पहले आज से बडऩगर रोड पर गधों का मेला शुरू हो गया है। 500 से अधिक गधे इस मेले में बिकने आए हैं। विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहाँ गधे खरीदने आते हैं और […]