उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिप्रा किनारे लगा गधों का मेला… आए देशभर से व्यापारी

  • कार्तिक मेले में 500 से अधिक गधे बिकने पहुँचे-राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आते हैं व्यापारी

उज्जैन। कार्तिक मेले के 2 दिन पहले आज से बडऩगर रोड पर गधों का मेला शुरू हो गया है। 500 से अधिक गधे इस मेले में बिकने आए हैं। विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहाँ गधे खरीदने आते हैं और ऊंची बोली लगाकर उन्हें ले जाते हैं। कई क्षेत्रों में गधे और खच्चर का उपयोग खूब होता है और इनके अच्छे भाव भी मिलते हैं। कई वर्षों से उज्जैन में कार्तिक मेले के शुरू होने के पहले गधे का मेला भी लगाया जाता है। इस मेले में राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से व्यापारी गधे बेचने आते हैं और विभिन्न राज्यों के व्यापारी इन्हें खरीद कर भी ले जाते हैं। गधों की कीमत 25 से लेकर 30 हजार रुपये तक होती है। आज गधों के मेले में व्यापारी गधों को सजा कर लाए थे। उन पर रंगों से श्रृंगार किया गया था और किसी पर सलमान तो किसी पर शाहरुख और किसी पर बाहुबली भी लिखा गया। 3 दिन तक या गधे का मेला लगेगा।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत होगा

Sat Nov 5 , 2022
कांग्रेस पार्टी के दीपावली मिलन समारोह में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए उज्जैन। शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारत जोड़ो यात्रा पर भी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की […]