उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

व्यापारियों को घाटा न हो इसलिए 7 दिन के लिए केवल दुकानें खुली रहेंगी मेले की

उज्जैन। कार्तिक मेले को महापौर ने दुकानदारों को राहत देने के लिए शुरु किया है एवं केवल सामान की बिक्री होगी। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मेले में विवाद और उसके बाद हुई हत्या के चलते जमकर विरोध हुआ था। इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने कार्तिक मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। इसका अन्य व्यवसायियों ने विरोध भी किया था। उनका कहना था कि विवाद झूला क्षेत्र में हुआ है तो अन्य व्यवसायियों को इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़े। दुकानदारों ने यह भी कहा था कि वैसे ही इस बार कार्तिक मेला 15 दिन देरी से शुरु हुआ है।


विवाद के चलते अगर इसे बंद कर दिया गया तो उन्हें भारी नुकसान होगा। इसके बाद कल मेला व्यवसायियों ने आपस में चर्चा की और शाम को मेले में दुकानें खोल ली। हालांकि झूला क्षेत्र कल वीरान पड़ा रहा। मेला बंद होने की घोषणा भले ही नगर निगम ने भी कर दी हो लेकिन कल शाम को मेले में बिजली, पानी और सफाई आदि की व्यवस्था जारी रखी थी।

Share:

Next Post

नगर निगम के कचरा ढोने के वाहन खुले होने के कारण फैल रही बीमारियाँ

Fri Dec 9 , 2022
अधिकांश डम्पर और ट्रालियाँ कचरा भरकर शहर में गिराते हुए जाते हैं-जनप्रतिनिधि ध्यान दें उज्जैन। नगर निगम के घर-घर कचरा कलेक्शन वाहन भंगार हो चुके हैं। कलेक्शन के बाद इनमें भरा कचरा रास्ते में बिखरता जाता है। इससे बीमारियाँ फैल रही। दिनभर कचरा ढोने वाले वाहन दुर्गंध मारते हुए शहर की सड़कों से गुजरते हैं। […]