महापौर ने रंगपंचमी उत्सव मनाने की परंपरा शुरू की है, उसे नागरिकों ने पसंद किया
KapilComments Off on महापौर ने रंगपंचमी उत्सव मनाने की परंपरा शुरू की है, उसे नागरिकों ने पसंद किया
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन में इंदौर की तर्ज पर रंगपंचमी उत्सव की शुरुआत की गई है जिसमें हजारों लेागों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रयास की प्रशंसा हो रही है। शहर के लोगों ने कहा कि इससे हमारी संस्कृति मजबूत होगी और युवाओं में भी उत्साह रहेगा। बता दें कि रंगपंचमी के अवसर पर जिस तरह से इंदौर में गेर निकाली जाती है उसी तरह से उज्जैन में भी पहली बार नगर निगम ने गैर का आयोजन किया था। इसके पीछे महापौर टटवाल की कल्पना थी कि इंदौर जैसा भव्य आयोजन उज्जैन में भी हो। उन्होंने इस संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा की और फिर आयोजन को मूर्तमान करने की दिशा में सफल प्रयास हो गए।
गेर के आयोजन में अपर आयुक्त आदित्य नागर और जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन का विशेष रूप से सहयोग रहा। महापौर टटवाल ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर उज्जैन में भ्ी आयोजन किया जाए और इसके लिए उन्होंने एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी के साथ ही रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, सुशील श्रीवास और अन्य पार्षदों से चर्चा की थी। महापौर ने गेर के आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों के प्रति आभार भी जताया है।
गंदे पानी से तैयार बर्फ से होती हैं कई बीमारियाँ उज्जैन। गर्मी की शुरुआत होते ही शहर के बर्फ कारखानों ने काम शुरू कर दिया है लेकिन यहाँ बर्फ बनाने में जो पानी उपयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर खाद्य विभाग को जाँच करना चाहिए। […]
उज्जैन। बाबा महाकाल (Lord Mahakal ) की आरतियों का समय गुरुवार से बदल गया है. कार्तिक मास में ठंड शुरू हो गई है, इसलिए बाबा महाकाल ((Lord Mahakal ) ) की पूजा अलग समय पर होगी. भगवान शिव (Lord Shiva) की भस्म आरती और शयन आरती (Bhasma Aarti and Shayan Aarti) के समय में कोई […]
उज्जैन। जिले में आए दिन दुष्कर्मों की घटनाएं कम होने की वजाय और बढ़ती जा रही हैं ऐसी ही एक घटना शनिवार को सामने आई जिसमें घोंसला निवासी 6 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना उस समय की है जब पीड़िता के माता-पिता मजदूरी के […]
प्रतिदिन एसडीएम और खाद विभाग की टीम कर रही है जाँच-किचन में भी है कई तरह की गंदगी उज्जैन। कलेक्टर द्वारा इन दिनों महाकाल मंदिर के आसपास और शहर में होटलों की चैकिंग का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों की टीम प्रतिदिन एसडीएम के साथ जाँच कर रही है। इनमें खाद्य सुरक्षा […]