उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चार टीमें पूछ रही है भिखारियों के नाम पते

उज्जैन। नगर निगम और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम सुबह और शाम को धार्मिक क्षेत्रों में घूम कर भिखारियों के नाम पत्र एवं अन्य सर्वे दर्ज कर रही है 1 सप्ताह बाद इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। महाकाल मंदिर सहित उज्जैन के अन्य मंदिरों और ट्रैफिक पाइंट पर बड़ी संख्या में भिखारियों का जमघट लगा रहता है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने इन सब के पुनर्वास के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। इसी कड़ी में अब काम शुरू हो गया है। नगर निगम और महिला बाल विकास के संयुक्त 4 टीम नगर पालिका निगम के एक तो 1956 के अनुसार भिखारियों पर रोक चौक और उनका पुनर्वास के मामले में काम शुरू हो चुका है। नगर निगम और महिला बाल विकास ने एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है।



इस प्रोफार्मा में भिखारी का नाम, पता, उम्र, निवास की स्थिति, आधार कार्ड, ट्रिपल एसएम आईडी और अन्य सभी जानकारी ली जा रही है तथा उनके फोटो भी खींचे जा रहे हैं। इन सभी की जानकारी का डाटा बनाया जाएगा और 1 सप्ताह बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद इन भिखारियों को पुलिस की मदद से प्रशासन पुनर्वास केंद्र ले जाएगा और उनका पुनर्वास कराया जाएगा। कुल मिलाकर धार्मिक स्थलों के आसपास भी भिखारियों के जमावड़े को खत्म किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरसिद्धि की पाल, हरसिद्धि मंदिर के सामने के फुटपाथ और महाकाल से रुद्र सागर जाने वाले पूरे मार्ग पर भिखारियों का कब्जा है और वे दिन-रात यहीं रहते हैं तथा गंदगी भी फैलाते हैं, वहीं शहर के ट्रैफिक पॉइंट पर भी बड़ी संख्या में भिखारी रहते हैं। महिला बाल विकास विभाग के श्री सिद्दीकी ने बताया कि विगत 2 दिनों में बाल भिखारियों का सर्वे किया गया। कुछ स्थानों पर परिजनों के साथ भीख मांगते बच्चे देखे गए, परिजनों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। आने वाले दिनों में यदि दिखाई दिए तो उन पर कार्रवाई होगी।

Share:

Next Post

मतदान शुरु... कश्मकश एवं प्रतिष्ठा के परस्पर बैंक के चुनाव

Sun Apr 17 , 2022
शाम 5 बजे तक होगा मतदान-वोटिंग निपटते ही वोटों की गिनती होगी शुरु देर रात आएँगे परिणाम-11 हजार 500 मतदाता चुनेंगे 12 पदाधिकारियों को उज्जैन। आज सुबह सख्याराजे धर्मशाला में देवासगेट स्थित उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के कश्मकश भरे चुनाव के लिए मतदान शुरु हुआ। शहर के दो प्रमुख परिवारों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में […]