बड़ी खबर

क्रिकेट में कोई सियासत नहीं, बीजेपी के साथ आई कांग्रेस, कहा- जीतेगा इंडिया

नई दिल्ली: कांग्रेस और बीजेपी सियासत में एक-दूसरे के विरोधी हैं. मगर सियासत के बाहर जब बात देश की आती है, तो दोनों एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं. ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी कांग्रेस के साथ आ गई है. बीजेपी ने टीम इंडिया के लिए चीयर किया है और कांग्रेस ने भी कहा है कि टीम इंडिया जीतेगी.

दरअसल, बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी. बीजेपी ने लिखा, ‘टीम इंडिया जोर लगा दीजिए, हमें आप पर विश्वास है.’ इसके साथ भारत का झंडा और कप की इमोजी भी शेयर की गई है. इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘बिल्कुल ठीक कहा. जीतेगा इंडिया.’ उन्होंने भी तिरंगे वाली इमोजी को शेयर किया. ये दिखाता है कि दोनों पार्टियां टीम इंडिया को मिलकर सपोर्ट कर रही हैं.


खास है बीजेपी-कांग्रेस का साथ आना
बीजेपी और कांग्रेस का एक साथ मिलकर टीम इंडिया को सपोर्ट करना काफी खास है. इसकी वजह ये है कि कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. ये गठबंधन 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए के खिलाफ लड़ने वाला है. कांग्रेस के अलावा इस गठबंधन आरजेडी, जेडीयू, शिवेसना (यूबीटी), तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां शामिल हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी ने काफी सियासत भी की थी.

दरअसल, जब विपक्षी गठबंधन ने अपने नए नाम का ऐलान किया, तो इस बीच ये खबर आने लगी कि देश का नाम इंडिया से बदलकर अंग्रेजी में भी भारत कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश का नाम इंडिया की जगह सिर्फ भारत रखना चाहती है, क्योंकि हमने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रख लिया है.

देश में जब सितंबर के महीने में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ, तो उस वक्त भेजे गए निमंत्रण पत्रों पर भारत लिखा हुआ देखा गया था. हालांकि, देश का नाम बदलने जैसी कोई चीज नहीं हुई. बता दें कि देश को हिंदी में भारत के तौर पर जाना जाता है, जबकि अंग्रेजी में इसका नाम इंडिया है.

Share:

Next Post

पॉकेट एफएम के लेखक नमन राजेंद्र ने कहानियां कहने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर निर्भर नहीं रहने की दी सलाह, जानिए कैसे !

Sun Nov 19 , 2023
कहानी कहने की दुनिया में, लेखकों ने हमेशा से अपने आपको दरकिनार होता पाया है। आज के दौर में यह बात बदलती हुई नज़र आ रही है। शुरुआत में अपनी कहानियों को कहने के लिए लेखकों को केवल सिल्वर स्क्रीन और टीवी पर निर्भर होना पड़ता था, लेकिन अब ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की मदद से परिस्थितियां […]