बड़ी खबर व्‍यापार

देश के विदेशी मु्द्रा भंडार में 1.425 अरब डॉलर की रही बड़ी गिरावट

-विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia war) के बीच जारी युद्ध का असर आर्थिक र्मोचे पर दिखने लगा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 25 फरवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर (Decrease by $1.425 billion to $631.527 billion) रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट आने से विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, इससे पूर्व के हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.952 अरब डॉलर हो गया था।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी बड़ी गिरावट एफसीए के घटने की वजह से आई है। इस दौरान एफसीए 2.228 अरब डॉलर घटकर 564.832 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, आलोच्य हफ्ते में सोने के भंडार में तेजी जारी रही। समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 95.8 अरब डॉलर बढ़कर 42.467 अरब डॉलर हो गया।

इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 19.04 अरब डॉलर रह गया है, जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.187 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 153 नये मामले

Sat Mar 5 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 153 नये मामले (153 new cases of corona reported) सामने आए हैं, जबकि 515 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 39 हजार 745 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है […]