उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शाही सवारी में दिखी भीड़ की हड़बड़ी लेकिन कोई घटना नहीं

  • शाही सवारी में कई श्रद्धालु छज्जों पर चढ़े नजर आए-स्वागत मंच भी खचाखच भरे दिखे

उज्जैन। कल सवारी में भीड़ कई जगह अनियंत्रित दिखी लेकिन कोई घटना नहीं हुई। कल लगातार बरसते पानी के बीच भगवान महाकाल की शाही सवारी में लाखों श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ इतनी उमड़ी कि पुलिस प्रशासन द्वारा सवारी दर्शन के लिए जारी की गई गाईड लाईन का कई लोगों ने उल्लंघन कर दिया। मनाही के बावजूद सवारी मार्ग पर लोगश्र छज्जों पर खड़े दिखाई दिए। स्वागत मंचों पर भी दस लोगों को मंजूरी दी गई थी, लेकिन यहां भी खचाखच भीड़ दिखी। भगवान महाकाल की शाही सवारी नगर में कल शाही ठाठ बाट से निकली। लाखों लोगों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम किए थे और सवारी में शामिल होने वाली भजन मंडली और अखाड़ों से लेकर स्वागत मंचों में लोगों की संख्या को लेकर गाईड लाईन जारी की गई थी। इसमें प्रत्येक भजन मंडली में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने, स्वागत मंच पर 10 से ज्यादा लोगों का प्रवेश नहीं होने की शर्त पर अनुमतियां जारी की गई थी। इसके अलावा आम श्रद्धालुओं के लिए भी सवारी दर्शन के नियम जारी किए गए थे। इनमें बेरिकेट्स के पीछे से सवारी दर्शन करना, पुराने मकानों की गैलरी और छत पर ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं करने के बारे में कहा गया था। परंतु कल लगातार बारिश के बीच पालकी पूजन के बाद जब भगवान महाकाल का कारवां शाही लाव लश्कर के साथ निकलना शुरू हुआ तो लाखों लोगों की उमड़ती भीड़ में सारे नियम धरे रह गए। सवारी मार्ग पर मकानों और दुकानों की छत और गैलरी पर जहां लोगों को जगह मिल रही थी वहीं खड़े दिखाई दे रहे थे। यही हाल भजन मंडलियों का था। उनमें भी निर्धारित संख्या से दोगुने लोग दिखाई दे रहे थे। शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक पूरे सवारी मार्ग का यही नजारा था।


डामर के बाद अब चूरी भी बाहर आ गई मुख्य सड़कों की
उज्जैन। बारिश शुरू होते ही शहर की अधिकांश मुख्य सड़कों का डामर गायब होने लगा था। इधर तीन दिन लगातार बारिश में इन सड़कों की चूरी भी बाहर आ गई है। ढांचा भवन क्षेत्र में बनी स्मार्ट सड़क पर भी पानी भरने लगा है। देवास गेट बस स्टैंड से लेकर कोयला फाटक तक की सड़क कई जगह से खराब हो गई है। टाटा प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा धीमी गति से पिछले तीन साल से सीवरेज लाईन डालने का काम कम और नई बनी सड़कों को खोदा ज्यादा गया है।

Share:

Next Post

बच्चे मरे तो अब आरटीओ अमले की नींद उड़ी

Tue Aug 23 , 2022
उन्हेल में हुई घटना के बाद कलेक्टर के निर्देश पर होगी कार्रवाई-नागदा से होगी अभियान की शुरुआत उज्जैन। उन्हेल के बच्चे कल सुबह नागदा के प्रायवेट स्कूल के लिए रवाना हुए और दुर्घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई..इन मासूमों की मौत के बाद अब सरकारी अमला जागा और प्रेस नोट जारी किया है […]