मनोरंजन

Prakash Raj के इस ट्वीट पर फिर उठा बवाल, FIR दर्ज कराने की भी हुई मांग

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक झा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को उन्होंने तमिलनाडु पुलिस को भी टैग किया है, साथ ही ये सवाल किया है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया? FIR की? इस पोस्ट में प्रकाश राज की एक फोटो भी लगी हुई जिसमें एक्टर ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कन्नड़ भाषा में लिखा है, ‘मैं हिंदी नहीं जानता हूं, जाओ!’. इस ट्वीट पर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. आखिर मुद्दा क्या है वो आगे बताते हैं ,पहले एक्टर के ट्वीट पर एक नजर डालते हैं.

प्रकाश राज के ट्वीट पर फिर छिड़ा विवाद
प्रकाश राज ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इंग्लिश और कन्नड़ दोनों में लिखा है, ‘मेरी जड़, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है. अगर आप उसका अपमान करेंगे. उसकी इज्जत नहीं करेंगे और अपनी भाषा को थोपेंगे तो मैं ऐसे ही विरोध करूंगा. क्या आप मुझे धमकी दे रहे हैं? सिर्फ पूछ रहा हूं.’


हिंदी दिवस के मौके पर किया था ट्वीट
बता दें आखिर ये मुद्दा है क्या. दरअसल प्रकाश राज ने हिंदी दिवस के मौके ये पोस्ट किया था, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मैं कई भाषाओं को जानता हूं. कई भाषाओं में काम कर सकता हूं. लेकिन मेरी सीख है. मेरी धारणा. मेरी जड़. मेरी ताकत. मेरा गौरव. मेरी मातृभाषा कन्नड़ है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prakash Raj (@joinprakashraj)

बता दें, कुछ साल पहले दूसरे राज्यों के एक्टर्स ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा थोपने का विरोध किया था. इन एक्टर्स में धनंजय, प्रकाश राज और वशिष्ठ एन सिम्हा भी शामिल थे. इन सितारों ने उस समय सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस के मौके पर पोस्ट भी शेयर की थी, और अब उसी पोस्ट पर केस दर्ज कराने की मांग हो रही है.

Share:

Next Post

BJP के महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का विरोध, कांग्रेस ने किया 'सद्बुद्धि यज्ञ'

Tue Mar 7 , 2023
इंदौर: मध्यप्रदेश के रतलाम में बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई गई. इसे आयोजित कराने वाली बीजेपी पार्टी को सद्बुद्धि देने के लिए काग्रेस पार्टी की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. रतलाम में 4 और 5 मार्च को हुई थी जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता रतलाम […]