• img-fluid

    WPL के चौथे ही मैच में बना वो रिकॉर्ड, जिसके लिए IPL में करना पड़ा था बड़ा इंतजार

  • March 07, 2023

    मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 टूर्नामेंट के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है. अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से रौंदने वाली मुंबई की टीम ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से धोया. मुंबई इंडियंस की इस जीत में कैरेबियाई प्लेयर हेली मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन सुर्खियों में है.

    मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियन में 24 साल की हेली मैथ्यूज ने आरसीबी के खिलाफ पहले तो अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उसके बाद 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 77 (38 गेंदों पर) रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके जमाए और एक छक्का भी लगाया.

    अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत हेली मैथ्यूज ने एक बडा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मजे की बात है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जो रिकॉर्ड चौथे सीजन में देखने को मिला, वह महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ही सीजन के चौथे मैच में बन गया.

    दरअसल, एक ही मैच में किसी किसी खिलाड़ी ने 75 या उससे ज्यादा रन बनाए और उसी ने 3 या उससे ज्यादा विकेट भी निकाले…इस कारनामे की बात करें तो डब्ल्यूपीएल में हेली मैथ्यूज ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


    आईपीएल में ऐसा पहली बार 2011 में देखने को मिला, जब तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से खेलते हुए पॉल वल्थाटी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 75 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी झटके थे. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज उस अनोखे क्लब में शामिल हो गईं, जिसमें पॉल वल्थाटी के अलावा क्रिस गेल, शेन वॉटसन और युवराज सिंह जैसे धुरंधर शामिल हैं.

    एक ही मैच में 75+ और 3+ विकेट
    IPL में

    • पॉल वल्थाटी KXIP, 2011
    • क्रिस गेल RCB, 2011
    • शेन वॉटसन RR, 2011
    • युवराज सिंह RCB, 2014

    WPL में

    • हेली मैथ्यूज MIW, 2023

    ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज के लिए महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपये चुकाए थे. विंडीज के लिए मैथ्यूज ने अब तक 75 वनडे इंटरनेशनल (1915 रन, 89 विकेट) और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच (1581 रन और 78 विकेट) खेल चुकी हैं.

    Share:

    Prakash Raj के इस ट्वीट पर फिर उठा बवाल, FIR दर्ज कराने की भी हुई मांग

    Tue Mar 7 , 2023
    मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक झा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को उन्होंने तमिलनाडु पुलिस को भी टैग किया है, साथ ही ये सवाल किया है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया? FIR की? इस पोस्ट में प्रकाश राज की एक फोटो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved