बड़ी खबर व्‍यापार

मारुति के उत्पादन में जनवरी महीने में हुआ मामूली इजाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) के उत्पादन (Production) में जनवरी, 2022 में मामूली बढ़ोतरी हुई है। एमएसआई ने कहा कि जनवरी महीने में उसने 1,61,383 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसका उत्पादन 1,60,975 इकाइयों का रहा था।


मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि जनवरी में उसने 1,61,383 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसका उत्पादन 1,60,975 इकाइयों का रहा था। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मामूली असर पड़ा है।

एमएसआई ने कहा कि जनवरी, 2021 के 1,56,439 इकाइयों के उत्पादन के मुकाबले उसने जनवरी, 2022 में 1,57,668 यात्री वाहनों का उत्पादन किया है। कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ का उत्पादन पिछले महीने घटकर 3,715 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,536 इकाई था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Rajasthan में कोरोना से 22 की मौत, 8428 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी

Thu Feb 3 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में टेस्टिंग कम होने के कारण दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर नए कोरोना संक्रमितों (new corona infected) का आंकड़ा बढ़ गया। राज्य में बुधवार को 8428 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई, जबकि संक्रमण के कारण विभिन्न जिलों में 22 मरीजों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक […]