देश

Rajasthan में कोरोना से 22 की मौत, 8428 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में टेस्टिंग कम होने के कारण दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर नए कोरोना संक्रमितों (new corona infected) का आंकड़ा बढ़ गया। राज्य में बुधवार को 8428 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई, जबकि संक्रमण के कारण विभिन्न जिलों में 22 मरीजों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक पांच मौतें जयपुर जिले में हुई। राहत यह रही कि बुधवार को 12 हजार 839 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। इसके बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा 58 हजार 603 पर आ गया।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के सर्वाधिक 1944 नए केस जयपुर में मिले। इसके बाद अजमेर में 380, अलवर में 390, बांसवाड़ा में 177, बारां में 94, बाड़मेर में 70, भरतपुर में 174, भीलवाड़ा में 153, बीकानेर में 172, बूंदी में 74, चित्तौड़गढ़ में 229, चूरू में 157, दौसा में 28, धौलपुर में 74, डूंगरपुर में 375, श्रीगंगानगर में 509, हनुमानगढ़ में 102 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा जैसलमेर में 44, जालोर में 13, झालावाड़ में 119, झुंझुनूं में 251, जोधपुर में 599, करौली में 22, कोटा में 276, नागौर में 222, पाली में 173, प्रतापगढ़ में 142, राजसमंद में 328, सवाई माधोपुर में 124, सीकर में 285, सिरोही में 155, टौंक में 140 तथा उदयपुर में 433 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। नए संक्रमितों के अलावा प्रदेश में बुधवार को 22 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक पांच मौतें जयपुर जिले में हुई।

इसके अलावा भरतपुर में 3, श्रीगंगानगर, राजसमंद व झुंझुनूं में 2-2, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जोधपुर, कोटा, सीकर व उदयपुर में 1-1 मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

Thu Feb 3 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इसी को देखते हुए इस महामारी से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा एक जनवरी से सभी स्कूल खोल दिये गए हैं। अब गुरुवार, तीन जनवरी से आंगनबाड़ी केन्द्र भी खोलने की तैयारी कर […]