भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महिला पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगेगा ब्रेक

  • ज्यादातर महिला पुलिसकर्मी घरेलू काम के लिए ले रहीं छुट्टी, आईजी-एसपी को काउंसलिंग के निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर ब्रेक लगाने की तैयारी चल रही है। महिला पुलिसकर्मी घरेलू कामकाज के लिए सबसे ज्यादा छुट्टी ले रही हैं। इसमें ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनके पति भी पुलिस में हैं। अब महिला सुरक्षा शाखा ने सभी आईजी और एसपी को महिला पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं। नर्मदापुरम जोन में महिला पुलिसकर्मियों और उनके पति की एक साथ काउंसलिंग करने से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत घरेलू काम आपस में बांटकर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। घरेलू कामकाज में अनुकूल वातावरण से महिला पुलिसकर्मियों की छुट्टी में कमी आएगी। बता दें कि ज्यादातर महिला पुलिसकर्मियों की छुट्टियां घर की जिम्मेदारियों के कारण अवकाश ले रही हैं। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिनके पति भी पुलिसकर्मी हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से कपल के बीच छुट्टियां और घरेलू काम बांटने की नई व्यवस्था की है।
इसके लिए पीएचक्यू जल्द ही ऐसे जोड़ों की काउंसलिंग भी कराने जा रहा है। महिला पुलिसकर्मियों के 80 प्रतिशत आवेदन बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य घरेलू जिम्मेदारी के लिए होते हैं।

Share:

Next Post

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर राज्य स्तरीय छानबीन समिति का दोहरा मापदंड

Thu Nov 10 , 2022
किसी को क्लीन चिट तो किसी का प्रमाण-पत्र रद्द भोपाल। मप्र में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लडऩे, नौकरी करने, प्रमोशन पाने के मामलों की भरमार है। इसकी जांच के लिए राज्य स्तरीय छानबीन समिति बनाई गई है। लेकिन राज्य स्तरीय छानबीन समिति का दोहरा मापदंड चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ही […]