इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हवा की दिशा में होगा बदलाव, बारिश भी थमेगी


गुजरात के तटीय क्षेत्रों में शाइन तूफान का असर अब पड़ेगा कमजोर
कल के बाद आएगा मौसम में बदलाव
इंदौर। मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में पिछले सवा महीने से मानसून (monsoon) की सक्रियता (activity) ने सूखे से औसत बारिश (rain)  का सफर पूरा कर लिया है। अब सभी को बारिश (rain) रूकने का इंतजार है, वहीं गुजरात (Gujarat) के तटीय क्षेत्रों में उठे तूफान (storm) के कमजोर पडऩे के साथ ही बारिश (rain)  का दौर थमने के पूरे आसार बन चुके हैं। हालांकि अभी तापमान में गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे। मौसम (weather) का बदलता मिजाज शहर में बीमारियों (diseases) को भी बढ़ा रहा है। राहत पाने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा।


मौसम के मिजाज को समझना आसान तो था पर 1 महीने पहले लग रहा था कि इस बार बारिश (rain)  का आंकड़ा आधा ही रहेगा, लेकिन सवा महीने से मानसून की सक्रियता 25 दिन आसमान से बारिश होने से औसत बारिश  (rain)  का आंकड़ा 36 इंच को इंदौर में पार कर लिया है। अभी भी दो दिन बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुजरात के सभी क्षेत्रों में शाइन तूफान का असर अब कमजोर होगा। पश्चिम-उत्तर हवाओं में अब बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। जल्दी ही हवाओं का रुख उत्तर पश्चिम की ओर होने वाला है। यानी मानसून की विदाई तय मानी जा रही है। कल के बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आएगा। अभी मौसम में गर्मी का असर रहेगा। तापमान (temperature) दिन के समय 33 डिग्री और रात के समय 24 डिग्री के करीब चल रहा है। रात का पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा होने से लोगों को अभी भी राहत पाने के लिए बिजली उपकरण (power tools)  और पंखों (fans) का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन के समय दफ्तर (office) में ऐसी भी चलाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : 30 करोड़ से ज्यादा के टेंडर खोल सकेगा प्राधिकरण, हाईकोर्ट में हटाई रोक

Wed Oct 6 , 2021
योजना 140 के आनंद-1-2 में व्यावसायिक दुकानों के टेंडर में विवाद के चलते हाईकोर्ट ने दिया था स्टे, अब 25 अक्टूबर को होगी सुनवाई इंदौर। पिछले दिनों हाईकोर्ट ( high court) ने प्राधिकरण द्वारा योजना 140 आनंद वन फेस 2 में व्यावसायिक दुकानों के टेंडर खोलने (authority) पर रोक लगा दी थी। प्राधिकरण द्वारा दिए […]