देश

कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन घोटाले मामले की होगी न्यायिक जांच, सरकार ने दिए आदेश

बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार (Government led by Siddaramaiah) ने अपने चुनावी वादों पर अमल (implementation of election promises) करना शुरू कर दिया है। सिद्धारमैया सरकार (siddaramaiah government) ने राज्य में पिछली भाजपा नीत सरकार (BJP led government) के दौरान सार्वजनिक परियोजनाओं (public projects) के लिए ’40 प्रतिशत कमीशन’ की मांग के आरोपों की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। सत्ता में आने के तीन महीने बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले किए गए अपने प्रमुख वादों में से एक को पूरा करते हुए गुरुवार को सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति नगामोहन दास (Nagamohan Das) के नेतृत्व में जांच समिति गठित करने का आदेश पारित किया।

आदेश के मुताबिक, आयोग उन विभागों की गतिविधियों की जांच करेगा जहां बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्य किये जाते हैं। कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने सभी सार्वजनिक परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत कमीशन लिए जाने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र और तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखा था। आदेश में बताया गया है कि काम शुरू होने से पहले ही 25 से 30 प्रतिशत कमीशन जन प्रतिनिधियों को दे दिया जाता था, जबकि शेष भुगतान काम पूरा होने के बाद किया जाता था।

आदेश में कहा गया है, सरकारी स्तर पर इन गंभीर आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नई सरकार शुरुआती स्तर पर ही प्रशासन में पारदर्शिता लाना चाहती है। आयोग इस बात की जांच करेगा कि प्रशासनिक स्वीकृतियां नियमों और कार्यों की गुणवत्ता के अनुरूप दी गईं या नहीं। जांच समिति यह भी पता लगाएगा कि क्या मूल्यांकन मौजूदा दरों की अनुसूची के अनुरूप थे और लागत बढ़ने की स्थिति में अनुमान को संशोधित करने की आवश्यकता थी। इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान संबंधित विभागों को अपनी फाइलें समिति को सौंपनी होंगी। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए ’40 फीसदी कमीशन’ का मुद्दा उठाया था।

Share:

Next Post

राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है - कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार

Fri Aug 18 , 2023
बेंगलुरु । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (Karnataka Deputy CM) डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) ने कहा है कि राजनीति में (In Politics) कुछ भी स्थायी नहीं है (Nothing is Permanent) । एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के लिए दरवाजे फिर से खुलेंगे, शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति […]