उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिवरात्रि पर पूरे शहर में होगी दीपों की रोशनी

  • कलेक्टर ने बुलाई स्वयंसेवी संगठनों, समाज प्रमुख और अधिकारियों की बैठक

उज्जैन। अयोध्या में सरयू किनारे रामनवमी पर भव्य दीपोत्सव मनाया गया था और लाखों दीपक प्रज्वलित किए गए थे। उसी तर्ज पर अब महाशिवरात्रि पर उज्जैन में दीपोत्सव मनाया जाएगा और इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। 1 मार्च शिवरात्रि पर उज्जैन में भव्य दीपोत्सव मनाने की परिकल्पना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि यह दीपोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाए। इसी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन समाज प्रमुख और अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की बैठक दोपहर 4 बजे बुलाई है।


इस बैठक में इस आयोजन को किस तरह किया जाए, इस पर चर्चा होगी और इसे क्या जिम्मेदारी दी जाए इस पर भी निर्णय होगा। शाम को होने वाली इस बैठक की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर हो चुकी हैं और कल सभी को आमंत्रण भी भेज दिए गए। अब इस दीपोत्सव में16 दिन बचे हैं। ऐसे में इस आयोजन की तैयारियां प्रशासन को बड़े पैमाने पर करना पड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में जिस प्रकार भव्य दीपदान किया गया था, उसी प्रकार शिवरात्रि पर उज्जैन में घर घर पर दिए प्रज्वलित हो और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजे ऐसी परिकल्पना की गई है। इसी को साकार रूप देने के लिए आज से प्रशासन ने बैठक से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

फतवे जारी करने वाली देवबंद की वेबसाइट बंद करने का आदेश

Mon Feb 7 , 2022
लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले फतवे जारी करने वाली (Issuing Fatwa) दारुल उलूम देवबंद की (Darul Ulum Deoband) वेबसाइट (Website) को बंद (Close) करने का आदेश (Order) सहारनपुर के डीएम (Saharanpur DM) ने दिया है। डीएम ने विवादित फतवे जारी करने को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से […]