उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

न्यायालय के आदेश पर चार कॉलोनीनाईजर को जेल भेजा

नागदा/उज्जैन। जिले के नागदा में अवैध कॉलोनी का निर्माण करने के मामले में शनिवार को न्यायालय के आदेश पर चार कॉलोनीनाईजर को उप जेल भेजा गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित यशवंत वागरेचा, अशोक जैन, राजेंद्र दलाल व दीपक विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया था। इन में से मंडी क्षेत्र के तीनों आरोपित ने शनिवार को नागदा न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। अब इन लोगों द्वारा सोमवार को एडीजे न्यायालय में तथा एक आरोपित विश्वकर्मा के अभिभाषक द्वारा रविवार को प्रथम श्रेणी में अर्जी लगाई जाएगी। 
गौरतलब है कि शहर में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में एसडीएम के आदेश पर नपा व राजस्व द्वारा जांच की गई थी। जिसमें 32 लोगों के नाम सामने आए थे। इन सब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। नपा के प्रभारी सीएमओ बसंत रघुवंशी ने दोनों थाने में आवदेन दिया था। इस आवदेन पर पुलिस ने कार्यवाही की।

Share:

Next Post

मंडियों में किसानों को पांच रूपए में भोजन, 54 अन्तर्राज्यीय जाँच चौकियाँ भी बन्द 

Sat Dec 12 , 2020
भोपाल। राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से 7210 कृषकों को 55 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्‍ध कराई है। मंडी बोर्ड द्वारा कृषकों के हित में कृषि उपज मंडियों द्वारा संचालित 54 अन्तर्राज्यीय जाँच चौकियों को बन्द कर दिया गया है। राज्य कृषि विपणन बोर्ड […]