बड़ी खबर

Startup वर्ल्ड में भारत के इन 5 शहरों का डंका, दिल्ली-मुंबई से आगे ये सिटी


नई दिल्ली: स्टार्टअप के मामले में भारत दुनियाभर में अपनी पहचान को और मजबूत करता जा रहा है. इसका उदाहरण है कि अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में अपना दबदबा जमाने वाले दुनिया टॉप-100 शहरों में पहली बार भारत के पांच शहर शामिल हुए हैं. इसमें सबसे आगे बेंगलुरु (Bengaluru) और दिल्ली (New Delhi) हैं.

बेंगलुरु आठवें, दिल्ली 13वें पायदान पर
इजरायल स्थित संगठन Startup-Blink की स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट-2022 (The Startup Ecosystem Report 2022) के अनुसार, टॉप-100 शहरों में बेंगलुरु शीर्ष 10 शहरों में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है. सूची में बेंगलुरु 63.282 के कुल स्कोर के साथ आठवें, जबकि दिल्ली 43.043 के स्कोर के साथ 13वें पायदान पर रहा है. इसके अलावा इसमें चेन्नई, पुणे और हैदराबाद ने भी अपनी जगह बनाई है. पुणे और हैदराबाद ने सूची में पहली बार एंट्री ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे 90वें और हैदराबाद 97वें स्थान पर है. वहीं चेन्नई ने 31 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 102वीं रैंक हासिल की है.


शंघाई के नजदीक पहुंच रहा बेंगलुरु
स्टार्टअप-ब्लिंक इंडेक्स ( Startup-Blink Index) के अनुसार, स्टार्टअप क्षेत्र में बेंगलुरु का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में शंघाई का स्कोर बेंगलुरु से 66 फीसदी अच्छा रहा था, लेकिन इस साल यह अंतर घटकर महज 12 फीसदी रह गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि बेंगलुरु का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो जल्द ही यह शंघाई को पीछे छोड़ देगा. इसमें बताया गया कि बेंगलुरू ने शिक्षा तकनीक (Edtech) स्टार्टप में वैश्विक स्तर पर 5वी रैंक हासिल की है। इसके अलावा पूणे और हैदराबाद पहली बार शीर्ष 110 में शामिल हुए है।

दुनिया में 19वें स्थान पर पहुंचा भारत
स्टार्टअप-ब्लिंक की सालाना स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्टअप इंडेक्स में 2022 में एक स्थान के सुधार के साथ भारत अब दुनिया में 19वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चौथा सर्वाधिक रैंक वाला देश बन गया है. भारत से ऊपर सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और चीन आते हैं. रिपोर्ट को देखें तो Singapore 23.408 के स्कोर साथ तीन स्थानों के सुधार के साथ टॉप पर है, जबकि Australia 22.454 स्कोर के साथ दूसरे और China 20.663 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत की बात करें तो 12.476 के स्कोर के साथ यह चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Share:

Next Post

स्कूल बंद, कर्मचारियों को WFH, तेल बचाने के लिए इस देश में नया फरमान

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) की मुश्किलें हर रोज बढ़ती ही जा रही हैं. विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) की भारी कमी की वजह से श्रीलंका अपने नागरिकों के लिए जरूरी चीजों का आयात नहीं कर पा रहा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel in Sri Lanka) को लेकर ऐसी स्थिति […]