मनोरंजन

निजी जिंदगी के चलते साथ काम करने से मना कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, बड़ी फिल्मों का ऑफर भी ठुकराया


डेस्क। बॉलीवुड में जहां गहरा दोस्ताना देखने को मिलता है, वहीं कई बार इनके बीच नाराजगी की चर्चाएं भी सामने आती रहती हैं। सिनेमा की दुनिया में पर्दे के साथ ही रियल लाइफ में भी जोड़ियां बनती और बिगड़ती रहती हैं। वैसे तो स्टार्स अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अलग रखना बखूबी जानते हैं लेकिन न चाहते हुए भी कई बार इनकी निजी जिंदगी का असर प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है। इसी के चलते कई ऐसे सितारें हैं, जो ऑनस्क्रीन एक साथ काम करने से मना कर चुके हैं।

कटरीना कैफ-रणवीर सिंह : साल 2016 में आई फिल्म ‘बार बार देखो’ के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को साथ में अप्रोच किया गया था लेकिन रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। कहा जाता है कि उस समय कटरीना और दीपिका के बीच रिलेशन अच्छे नहीं थे और इसी को लेकर रणवीर ने एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया था।


अमिताभ बच्चन-करीना कपूर : फिल्म ब्लैक में अभिनेत्री रानी मुखर्जी नजर आईं थीं लेकिन बताया जाता है कि उनसे पहले इसके लिए करीना को अप्रोच किया गया था लेकिन बिग-बी ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद रानी को इस फिल्म के लिए साइन किया गया।

विक्की कौशल-दीपिका पादुकोण : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका के अपोजिट महाराजा ‘रतन सिंह’ के किरदार में शाहिद कपूर नजर आए थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोल को पहले विक्की कौशल के लिए ऑफर किया गया था लेकिन विक्की कौशल ने एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया था।

सलमान खान-ऐश्वर्या राय : बॉलीवुड के सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ देखा गया था और फैंस ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था, लेकिन इसके बाद दोनों को आज तक एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नहीं देखा गया है। रिपोर्ट की माने तो संजय लीला भंसाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ सलमान और ऐश्वर्या को लेना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया और इसकी वजह सभी बखूबी जानते हैं।

Share:

Next Post

13 जुलाई की शाम 5 बजे तक ओपिनियन पोल पर रोक

Mon Jun 27 , 2022
मोबाइल एप का इस्तेमाल करने की भी दी सलाह, कल से डाक मत पत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू इंदौर। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल के संबंध में निर्देश दिए हैं। 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ओपिनियन पोल जारी […]