टेक्‍नोलॉजी

भारत के मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रहे Redmi के ये दो फोन, लीक से फीचर्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। शाओमी के सब ब्रांड कंपनी Redmi के दो बजट स्मार्टफोन भारत में आने के लिए तैयार हैं। खबर है कि Redmi 10A और Redmi 10C जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। कहा जा रहा है कि इन दोनों फोन को तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा दोनों फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 10A और Redmi 10C को भारत के अलावा चीन और ग्लोबल मार्केट में एक ही साथ लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomiui की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 10A और Redmi 10C की कीमत 12,000 रुपये से कम होगी। Redmi 10A के दो कोड नेम सामने आ रहे हैं जो कि thunder और light हैं। Redmi 10C के कोड नेम fog, rain और wind बताए जा रहे हैं।

Redmi 10A और Redmi 10C में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा जो कि सैमसंग ISOCELL S5KJN1 सेंसर होगा या फिर दोनों फोन में ओमनीविजन OV50C सेंसर दिया जाएगा। Redmi 10A और Redmi 10C में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मिलेगा जो कि अल्ट्रा वाइड एंगलम मिलेगा। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलेगा। बता दें कि Redmi 9A की बिक्री भारतीय बाजार में 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है।


बता दें कि भारत में Redmi Note 11S की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Redmi Note 11S की लॉन्चिंग भारत में 9 फरवरी 2022 को होने वाली है। रेडमी इंडिया ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। नए फोन के लिए कंपनी #SetTheBar हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, हालांकि फोन के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। टीजर के मुताबिक फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 11S में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो कि ISOCELL HM2 सेंसर होगा। बता दें कि यह सेंसर Redmi Note 10 Pro Max में भी है। इसके अलावा फोन में एक 2 मेगापिक्सल का ओमनीविजन कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा

Share:

Next Post

पन्ना प्रमुखों को हर सदस्य को जानने का प्रयास करना चाहिए : मोदी

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा (BJP) के सभी ‘पन्ना प्रमुख’ (Panna Pramukhs) (मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ के प्रमुख) को अपने पन्ना में मौजूद प्रत्येक सदस्य (Every Member) को जानने का प्रयास करना चाहिए (Should try to know) । मोदी ने गुजरात के ‘पेज कमेटी’ […]