टेक्‍नोलॉजी

बाजार में धूम मचानें आ रहे Tecno के ये दो फोन, पहली सेल आज, जानें कीमत व फीचर्स


टेक कंपनी Tecno ने पिछले हफ्ते Tecno Camon 17 और फिर Tecno Camon 17 Pro दोनों की घोषणा की। दोनों डिवाइस अब देश में बिक्री के लिए तैयार हैं। सेल 26 जुलाई को Amazon Prime Day के दौरान सेट की गई है। प्रो मॉडल में 48MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है जो इस प्राइस रेंज में हैंडसेट के लिए प्लस पॉइंट्स में से एक है। इसके अलावा, दोनों मॉडल कुछ समान विशेषताएं साझा करते हैं जैसे कि 90Hz डिस्प्ले, 256GB तक स्टोरेज एक्सपेंशन और 5,000mAh की बैटरी।

Tecno Camon 17 and Camon 17 Pro फोन की कीमत
टेक्नो कैमोन 17 और टेक्नो कैमोन 17 प्रो दोनों सिंगल स्टोरेज मॉडल में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। टेक्नो कैमोन 17 के एकमात्र 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि टेक्नो कैमोन 17 प्रो के एकमात्र 8GB+28GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है।

टेक्नो कैमोन 17 प्रो सिंगल आर्कटिक डाउन कलर ऑप्शन में आता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल यानी कैमोन 17 को तीन कलर्स – फ्रॉस्ट सिल्वर, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान ऑफर
दोनों मॉडलों के लिए लॉन्च ऑफर में एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट शामिल है। इसके अतिरिक्त, खरीदारों को प्रो मॉडल के साथ मुफ्त बड्स 1 भी मिलेगा।



Tecno Camon 17 और Camon 17 Pro फोन के फीचर्स
टेक्नो कैमोन 17 और 17 प्रो मॉडल दोनों में समान 6.8-इंच का फुल-HD+ (1080 x 2460 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। स्टैंडर्ड वर्जन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट पर चलाता है, जबकि प्रो मॉडल मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट से लैस है। दोनों फोन 256GB तक के अतिरिक्त स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट का सपोर्ट करते हैं।

इनमें रियर पैनल पर क्वाड-कैमरा सेटअप है; हालांकि, प्रो मॉडल में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अपफ्रंट, कैमोन 17 में 16MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि प्रो मॉडल में 48MP का लेंस है। इसके अलावा, कैमोन 17 मॉडल 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जबकि प्रो मॉडल 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य विशेषताओं में कनेक्टिविटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5 और जीपीएस शामिल हैं

Share:

Next Post

ई-व्यापार में विदेशी कंपनियों का वर्चस्व खत्म करेंगे e-commerce के प्रस्तावित नियम: CAIT

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने प्रस्तावित ई-कॉमर्स नियमों के मसौदे (Draft proposed e-commerce rules) को भविष्य में भारत में संरचित और पारदर्शी ई-व्यवसाय के लिए आदर्श (Ideal for transparent e-business) दिशा निर्देश बताया। कैट ने ई-कॉमर्स नियमों के मसौदे पर अपने संशोधन प्रस्ताव को उपभोक्ता […]