इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टैंकर के अंदर भरकर ले जा रहे थे शराब


सादलपुर से लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लाख रुपये का माल पकड़ा, चालक गिरफ्तार
इदौर। शराब माफियाओं ने तस्करी के लिए अब नए-नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं। कल ऐसा ही एक मामला देपालपुर पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें शराब की पेटियां एक टैंकर में छुपाकर लाई जा रही थी, लेकिन तस्करी करने वालों की होशियारी नहीं चल पाई और आखिरकार यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने तीन लाख की शराब जब्त की है, वहीं चंदननगर पुलिस ने भी मोटरसाइकिल शराब ले जाते दो लोगों को पकड़ा।
एसपी पश्चिम महेश जैन ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार-सादलपुर की ओर से एक टैंकर में शराब अवैध रूप से लाई जा रही है, जिस पर पुलिस केसूर-देपालपुर मार्ग पर घेराबंदी कर सादलपुर के रामचंद्र पिता अमरसिंह लोधा को पकड़ा और उसके कब्जे से 80 पेटी शराब जब्त की, वहीं चंदननगर पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

भूमाफिया कश्यप की जिला जेल में मौत

Tue Aug 11 , 2020
पश्चिम क्षेत्र में कई कॉलोनियों में प्लाट की धोखाधड़ी के मामले में था बंद इन्दौर। जमीनों की जादूगरी और प्लॉटों की धोखाधड़ी करने के मामले में पिछले एक साल से जिला जेल में बंद कुख्यात भूमाफिया रामसुमिरन पिता मुरली कश्यप (60) निवासी बाणगंगा मेनरोड की कल रात जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई और बाद […]