इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीसरी लहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही तैयारी

 

  • स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा बेड और ऑक्सीजन व्यवस्था

इन्दौर। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर सुविधाएं जुटा रहा है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमित होने वाले मरीजों को वहीं अच्छा इलाज मिल सके इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अस्थायी कोविड सेंटर तैयार किए जा रहे है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को प्रभावित किया उसको देखते हुए अब हम शहर के सरकारी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी कर रहे है। अब तक जिन अस्पतालों को कोविड अस्पताल नहीं बनाया था, अब वहां भी बेड तैयार किए जा रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से पीसी सेठी अस्पताल, हुकुमचंद पॉलिक्लिनिक व अन्य अस्पतालों में बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मानपुर, देपालपुर, सांवेर व अन्य जगह जहां बेड की उपलब्धता आसानी से हो सके, वहां पर हम बेड बढ़ा रहे हैं और ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट की मौजूदगी है। उज्जैन और भोपाल में इसके मरीज मिल चुके हैं, इसको देखते हुए हमने टेस्टिंग भी जारी रखी है, जो लोग अभी संक्रमित मिल रहे हैं, उन्हें सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है, ताकि वे लोग अन्य लोगों को संक्रमित ना कर सके। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी अस्पतालों में जुटाई जा रही है। दूसरी लहर में जिस तरह मरीजों को बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई थी, उसको देखते हुए इस बार हम पहले से ही तैयारियां कर रहे हैं, ताकि आने वाली किसी भी मुसीबत का सामना कर सके। मेडिकल स्टाफ भी पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है। अभी भव्य पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और जल्द से जल्द शहर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। 


Share:

Next Post

अजय देवगन ने किया नई फिल्म का ऐलान, साउथ की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा रीमेक

Fri Jun 25 , 2021
डेस्‍क। अजय देवगन ने 2021 के लिए अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। अजय साउथ की सुपरहिट फिल्म नंदी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। ये फिल्म तेलुगु भाषा में आई थी और इसे वहां के बड़े प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूर दिल राजू ने बनाया था। दिल राजू ने हाल ही में फिल्म वकील […]