मनोरंजन

इस एक्ट्रेस को सौतेले बेटों ने दी थी बेहद दर्दनाक मौत!

मुंबई (Mumbai)। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) की जिनका असली नाम वीरा सुंदर सिंह (Veera Sundar Singh) था. प्रिया राजवंश अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस थीं और उनकी खूबसूरती के चर्चे सब तरफ थे. प्रिया की लाइफ किसी फिल्मी कहानी के जैसी थी जिसकी शुरुआत जहां बेहद शानदार थी वहीं अंत बेहद दर्दनाक। प्रिया को मशहूर प्रोड्यूसर चेतन आनंद (Famous producer Chetan Anand) फिल्मों में लेकर आए थे। प्रिया की डेब्यू फिल्म थी ‘हकीकत’ जो साल 1964 में रिलीज हुई थी और अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिया और चेतन आनंद एक दूसरे को चाहते थे और लिव इन में रहने लगे थे। असल में चेतन पहले से ही शादीशुदा थे, उनकी शादी उमा के साथ हुई थी लेकिन उमा के साथ उनके रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे थे, कहते हैं इस बीच फिल्मों में साथ काम करने के दौरान प्रिया और चेतन एक-दूसरे के करीब आ गए थे। दोनों बिना शादी किए साथ में रहने लगे थे, वहीं प्रिया भी चेतन का पत्नी की तरह ख्याल रखा करती थीं। इस बीच चेतन ने अपनी प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा प्रिया के नाम कर दिया था।

कहते हैं चेतन आनंद की मौत के बाद प्रिया का समय एका-एक बदल गया था. 1997 में चेतन आनंद के निधन के बाद प्रिया अपने सौतेले बेटों केतन और विवेक आनंद के साथ जुहू स्थित एक बंगले में शिफ्ट हो गई थीं. फिर साल 2000 में खबर आई कि प्रिया नहीं रहीं, जांच में पता चला कि प्रिया की हत्या उनके सौतेले बेटों ने ही की थी. हत्या का मकसद प्रॉपर्टी पर कब्जा था।

Share:

Next Post

जेपी नड्डा की बैठक के बीच वसुंधरा राजे को आया फोन, मीटिंग छोड़ क्यों चली गईं पूर्व सीएम

Mon Jul 17 , 2023
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (jaipur) में भाजपा (BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें राजस्थान भाजपा के दिग्गज शामिल हुए. उस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, चंद्रशेखर (JP Nadda, CP Joshi, Vasundhara Raje, Rajendra Rathod, Satish Poonia, Chandrashekhar) आदि लोग शामिल हुए. जेपी नड्डा के साथ […]