इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 सालों का सबसे ठंडा होगा ये अप्रैल

  • – एक बार भी पारा 40 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा, इस बार का सर्वाधिक तापमान 39.6 डिग्री ही रहा
  • – अप्रैल के बचे हुए दिनों में और नीचे जा सकता है पारा, आधा मई भी रहेगा ठंडा

इंदौर (Indore)। मौसम विभाग (weather department) द्वारा इंदौर में इस साल भीषण गर्मी की बातें गलत साबित हो रही हैं। इस साल अप्रैल पिछले 10 सालों का सबसे ठंडा अप्रैल होने वाला है। अब तक की बात करें तो एक बार भी पारा 40 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा है, वहीं अप्रैल के आने वाले दिनों में भी पारा बढऩे के बजाय गिरता नजर आ सकता है।

मौसम विभाग ने अप्रैल शुरू होने के पहले अनुमान जताया था कि इस बार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी देखने को मिल सकती है, लेकिन इसके उलट अप्रैल में अब तक एक बार भी भीषण गर्मी की झलक भी नहीं मिली है। अब तक अप्रैल में सर्वाधिक तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो 17 अप्रैल को दर्ज हुआ था। इसके बाद से तापमान एक बार भी 39 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा, बल्कि 22 अप्रैल को ही यह गोता लगाकर 35 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि इंदौर में अप्रैल में गर्मी की बात करें तो अब से 65 साल पहले तापमान 44 डिग्री के आगे निकल गया था। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल 1958 तो दिन का पारा 44.6 डिग्री तक पहुंचा था, जो इंदौर में दर्ज अप्रैल का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है, वहीं पिछले 10 सालों में भी कभी भी इतना कम तापमान इंदौर में नहीं रहा है। 2020 में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री तक गया था, जो इस साल के अब तक अधिकतम तापमान के नजदीक है, वहीं 29 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंचा था, जो पिछले 10 सालों का सर्वाधिक तापमान है।

आज बूंदाबांदी के आसार
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.7 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री और 1.7 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज दोपहर के बाद शहर में गरज-चमक के साथ बौछारों के संभावना है। इससे तापमान में भी कमी आएगी।


गर्मी गायब, प्रशासन जारी कर रहा लू के लिए गाइड लाइन
एक ओर शहर में इस साल गर्मी तक गायब है, वहीं दूसरी ओर राज्य शासन के आदेशों के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में लू को लेकर गाइड लाइन जारी की जा रही है। इसमें लू से बचने के उपायों से लेकर उपचार की भी जानकारी दी जा रही है, वहीं शहर के सभी अस्पतालों को निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने यहां लू के मरीजों के उपचार के लिए दो बेड रिजर्व रखें। इस बात से अस्पताल भी असमंजस में हैं।

मई की शुरुआत भी ठंडी ही रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। आज और कल तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, वहीं इसके बाद इसमें कमी आएगी और 30 अप्रैल तक यह 35 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। इसी तरह मई की शुरुआत में भी गर्मी का खास असर नहीं रहेगा और मई का पहले आधे हिस्से में पारा 37 से 38 डिग्री के बीच ही रहने का अनुमान है।

बादलों से ढंकी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अप्रैल और उससे पहले मार्च में भी ज्यादातर समय आसमान पर बादल छाए रहे हैं। कई बार हल्की बारिश भी हुई है। ऐसा मध्यप्रदेश सहित आसपास के राज्यों में बन रहे अलग-अलग सिस्टमों के कारण हुआ। बादलों के कारण तापमान में कभी भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई। पिछले कुछ दिनों से भी बादलों के कारण तापमान में कमी बनी हुई है, जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

एक नजर पिछले 10 सालों में अप्रैल के अधिकतम तापमान पर
वर्ष अधिकतम तारीख
2013 41 30
2014 40.8 29
2015 42 21
2016 41.5 16, 30
2017 41.6 18
2018 42.1 29
2019 43.5 29
2020 39.7 16
2021 40.6 30
2022 42 29 2023 39.6 17
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)

Share:

Next Post

PM मोदी ने 'सौराष्ट्र-तमिल संगमप्रशस्ति' पुस्तक का किया विमोचन, वर्चुअली समापन समारोह में हुए शामिल

Wed Apr 26 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा लिखित ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमप्रशस्ति’ पुस्तक का विमोचन किया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सौराष्ट्र तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल हुए।