टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा OnePlus का ये धांसू फोन, लीक से सामने आए ये फीचर्स

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus भारतीय बाजार में अपने नए OnePlus 10R 5G को 28 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus 10R 5G के साथ OnePlus Nord CE 2 Lite और कंपनी के नए ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले OnePlus 10R 5G के सभी फीचर्स लीक हो गई हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10R 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लुईड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite को लेकर खबर है कि इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

OnePlus की वेबसाइट पर दोनों फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। OnePlus 10R 5G की डिस्प्ले को लेकर कंपनी ने भी कंफर्म कर दिया है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लुइड डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ एडैप्टिव फ्रेम रेट का सपोर्ट होगा यानी आप रिफ्रेश रेट को अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे। फोन के साथ हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन मिलेगा। OnePlus 10R 5G के साथ 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी जिसे लेकर दावा है कि 17 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।


OnePlus Nord CE 2 Lite में भी तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इस फोन को ऑसियन ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 10R 5G में मीडियाटेक Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर मिलेगा। इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर हो चुकी है। OnePlus 10R 5G में 4500mAh की बैटरी मिलेगी और इसे दो वेरियंट में पेश किया जाएगा जिनमें से एक के साथ 150W की चार्जिंग और दूसरे के साथ 80W की चार्जिंग मिलेगी। कहा जा रहा है कि नया फोन Realme GT Neo 3 का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ 6.59 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वनप्लस के इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Share:

Next Post

हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया 'अभिशाप', कहा- इसके कारण बढ़ रहे यौन अपराध

Wed Apr 20 , 2022
इंदौर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को अभिशाप करार दिया है और कहा है कि इससे यौन अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है, सामाजिक विकृतियां फैल रही हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा कि ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत […]