टेक्‍नोलॉजी

बिना पैडल मारे चलती रहेंगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, हर KM का खर्च 50 पैसे


नई दिल्ली। कई बार डेली के काम निपटाने के दौरान 1-2 लीटर तक पेट्रोल खत्म हो जाता है। इससे मंथली बजट पर असर पड़ता है। खासकर जब पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए करीब हैं। ऐसे में यदि आपको रोजाना 30 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है तब पेट्रोल गाड़ी की बजाए इलेक्ट्रिक साइकिल भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपके बजट में होती हैं। इन्हें रखने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती।

बैटरी खत्म होने के बाद इन्हें पैडल मारकर भी चलाया जा सकता है। इससे आपकी हेल्थ भी बेहतर होगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिल को 2 यूनिट के खर्च में चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में 7 से 8 रुपए यूनिट के हिसाब से 15 रुपए का खर्च आएगा। यानी 15 रुपए के खर्च में आप 25 से 30km का सफर तय करेंगे। यानी प्रति किलोमीटर का खर्च 50 पैसे होगा। हम आपको वर्ल्ड साइकिल डे के मौके पर ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बता रहे हैं।

1. TRIAD E5 Electric Bicycle : इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अमेजन से करीब 38 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज करीब 30 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 50 किलोमीटर की रेंज देती है।


2. Hero Lectro Renew 26T : इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 46,000 है। इसमें 48V 11.6Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी है। इसका चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे है। ये पेडेलक मोड में 40-50 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मोटे टायर्स दिए हैं। ताकी राइडिंग ज्यादा कम्फर्टेबल रहे।

3. Nexzu Rompus+ : नेक्सजू मोबिलिटी की रोमपस प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 32 हजार रुपए है। इसमें 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी (BLDC) मोटर दिया गया है जिसमें 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी होती है। जो इस साइकिल को 750 साइकिल बैटरी लाइफ देती है। इसकी बैटरी 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 3 स्पीड मिलती है। पेडेलक मोड में ये 35 किलोमीटर तक चलती है।

4. Unisex Exalta Electric Cycles : इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अमेजन से करीब 21 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। मॉडल और मॉडिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत चेंज हो जाती है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि 4-5 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है।

5. Hero Lectro C3i 26 SS : इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत करीब 33 हजार रुपए है। इसमें 36V 5.8Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी है। इसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है।

Share:

Next Post

किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने बढ़ाई eKYC की समय सीमा, ये है नई डेडलाइन

Sat Jun 4 , 2022
नई दिल्ली। PM Kisan योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने अभी तक अनिवार्य eKYC को पूरा करने की डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ा दी है। पहले इसकी डेडलाइन 31 मई, 2022 थी। पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार, “सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 […]