खेल

इस भारतीय खिलाड़ी की मदद को आगे आया यह शख्‍स, दिया 1 लाख का जॉब ऑफर

नई दिल्ली। तंगहाली में जीवन जीने को मजबूर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे करीबी दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) को नौकरी का एक ऑफर मिला है. बीते दिनों कांबली ने एक इंटरव्यू में अपना हाल बयां करते हुए आर्थिक तंगी (Cash-strapped) का जिक्र किया था.

इस कंपनी में नौकरी का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महाराष्ट्र के एक उद्योगपति ने उन्हें 1 लाख रुपये महीने सैलरी के साथ नौकरी ऑफर की है. संदीप थोराट (Sandeep Thorat) नामक इस बिजनेसमैन ने अपने ग्रुप सह्याद्री उद्योग समूह में विनोद कांबली को नौकरी देने का प्रस्ताव (Vinod Kambli Job Offer) दिया है.



रिपोर्ट में कहा गया कि कांबली को कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट (Finance Department) की जिम्मेदारी संभालनी होगी और उन्हें इस काम के लिए 1 लाख रुपये महीने सैलरी मिलेगी. हालांकि ये काम क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं है. ऐसे में विनोद कांबली इसे स्वीकार करते हैं या नहीं, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

कांबली की हां का इंतजार
इस संबंध में जारी तमाम मीडिया रिपोर्ट में हालांकि, विनोद कांबली की तरफ इस प्रस्ताव पर किसी भी तरह की टिप्पणी की जानकारी नहीं दी गई है. हाल ही में कांबली ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो काम की तलाश कर रहे हैं और उन्हें इस समय नौकरी की बेहद जरूरत है.

कमाई का जरिया BCCI की पेंशन
विनोद कांबली ने इंटरव्यू में बताया था कि इस समय उनकी कमाई का जरिया मात्र बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उन्हें दी जाने वाली पेंशन (Pension) रह गई है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल होता जा रहा है. क्रिकेट की पिच पर बॉलरों के छक्के छुटाने वाले कांबली कभी लाखों में कमाते थे, लेकिन फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, और काम की तलाश कर रहे हैं.

टैलेंट पर भारी आर्थिक तंगी
18 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मे विनोद कांबली (Vinod Kambli) और सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर ने भी मास्टर ब्लास्टर से ज्यादा टैलेंटेड कांबली को ही माना था. लेकिन इसे किस्मत का खेल ही कहेंगे कि सचिन आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए और विनोद कांबली अर्श से फर्श पर आ गए. Mid Day की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल, कांबली को बीसीसीआई से मिल रही 30 हजार रुपये मासिक पेंशन (BCCI Pension) से गुजारा करना पड़ रहा है. यानी हर रोज इनकी इनकम (Income) महज 1000 रुपये है.

विनोद कांबली की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की नेट वर्थ (Vinod Kambli Net Worth) 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के अनुसार, उनकी सालाना आय सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है. हालांकि, उनके पास मुंबई में खुद का घर है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में जीवन यापन के लिए यह नाकाफी है. कार कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रेंज रोवर कार है.

Share:

Next Post

मिशन दक्षिण भारत : अमित शाह ने की जूनियर एनटीआर से मुलाकात, राजनीतिक हलचल हुईं तेज

Wed Aug 24 , 2022
नई दिल्ली । तेलंगाना (Telangana) में मुनुगोड़े विधानसभा सीट (munugode assembly seat) के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टॉलीवुड सेलिब्रिटी जूनियर एनटीआर (Junior NTR) से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने इसे केवल एक शिष्टाचार भेंट करार दिया और कहा कि शाह ने उनसे […]