ज़रा हटके देश

इस शख्स को मिली सिर्फ बल्ब बदलने की नौकरी, 40 हजार रुपए है कमाई; जानें पीछे का सच

नई दिल्ली: हर कोई अपनी लाइफ जीने के लिए कुछ न कुछ काम करता है. कोरोना संकट (COVID-19) और लॉकडाउन (Lockdown) ने कई लोगों की नौकरियों को बर्बाद कर दिया. कुछ की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है. जबकि कुछ लोग अभी भी नई नौकरी की तलाश में हैं. कुछ काम ऐसे होते हैं जो कोई और नहीं कर सकता. दो हजार फीट चढ़ना और रेडियो स्टेशन (Radio Station) का बल्ब बदलना (Changing Bulb) उनमें से एक है. ऐसा करना मौत के दरवाजे पर दस्तक देने जैसा है.

रेडियो स्टेशन पर बल्ब बदलने का काम
सोशल मीडिया पर एक शख्स का रेडियो स्टेशन पर बल्ब बदलने (Changing Lightbulb at Radio Station) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. एक रेडियो टावर पर एक लाइट बल्ब को बदलने के लिए, 1700 से 2000 हजार फीट तक चढ़ना होता है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि बादलों के ऊपर जाकर बल्ब बदलना होता है. कुछ लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि ऐसा काम न ही करें तो अच्छा है.


जोखिम भरा काम हर कोई नहीं कर सकता
चूंकि काम जोखिम भरा है, ऐसे काम के लिए पर्वतारोहियों या टावर इंजीनियरों का ही चयन किया जाता है. ये व्यक्ति टावर पर उपकरणों के रखरखाव, निरीक्षण और मरम्मत के लिए जिम्मेदार हैं. वे दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के लिए केवल हार्नेस का यूज करते हैं, क्योंकि नीचे गिरने से मौत हो सकती है. हमें किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों के अनुसार काम करना होता है. रेडियो टावर की ऊंचाई के अलावा ऐसा काम करने वाले लोगों को हवा और हर तरह के मौसम का सामना करना पड़ता है. इस वीडियो को देखकर आपको इसका एहसास हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर टॉवर पर चढ़ने का वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर कीथ विलियम्स (Keith Williams) ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस बारे में जानकारी दी कि साल में सिर्फ दो बार ही लाइटबल्ब को बदलना होता है और कर्मचारी को 40 हजार रुपए मिलते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने रिएक्शन दिए हैं.

 

Share:

Next Post

टिगरियाराव, बिहाडिय़ा, जामनियाखुर्द के अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर

Wed Feb 9 , 2022
सैटेलाइट हिल्स नायता मुंडला की तीन लाख स्क्वेयर फीट जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेच डालने वाले टोंग्या के खिलाफ भी प्रशासन ने दर्ज करवाई एफआईआर इंदौर। प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना (Corona) की तीसरी लहर लगभग समाप्त होने के बाद ऑपरेशन भूमाफिया (Operation Land-mafia) को गति दी है। एक साथ कई अवैध कॉलोनाइजरों के […]