ज़रा हटके विदेश

12 साल से हर दिन सिर्फ 30 मिनट सोता है ये शख्स, बताया फिटनेस का राज

टोक्यो: स्वस्थ शरीर के लिए दिन में कम से कम 7-8 घंटे सोना बहुत जरूरी है. लेकिन जापान (Japan) में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि वो पिछले 12 साल से पूरे दिन में केवल 30 मिनट ही सोता (Man Sleeps Only Thirty Minutes In A Day) है.

पूरे दिन में सिर्फ आधा घंटा सोता है ये शख्स
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम देसुकी होरी (Daisuke Hori) है. देसुकी ने बताया कि पहले वो दिन में करीब 8 घंटे तक सोते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने सोने के समय को घटाकर 30 मिनट तक कर लिया. पिछले 12 साल से वो दिन में सिर्फ आधा घंटा ही सोते हैं.


शख्स ने नींद पर किया ये दावा
डेसुकी ने बताया कि वो जापान शॉर्ट स्लीपर एसोसिएशन (Japan Short Sleeper Association) के चेयरमैन हैं. वो सैकड़ों लोगों को कम नींद लेकर भी फिट रहने तरीका सिखा चुके हैं. इससे उनकी लाइफस्टाइल प्रोडक्टिव हुई है.

कैसे कम किया अपनी नींद का समय?
उन्होंने बताया कि दिन में 16 घंटे काम करने के लिए उन्हें कम लगते हैं. वो मानते हैं कि अगर आप दिन में 8 घंटे सोते हैं तो आप जो चाहते हैं वो पा नहीं सकते हैं. इसके बाद उन्होंने नींद के घंटों को कम करना शुरू किया. डेसुकी ने कहा कि कुछ साल की प्रैक्टिस के बाद उन्होंने अपनी नींद को कम कर लिया और अब वो सिर्फ 30 मिनट ही सोते हैं. उन्हें कभी अलार्म लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. अपने आप ही उनकी आंख खुल जाती है.

Share:

Next Post

GoPro Hero 10 Black को GP2 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च, शूट कर पाएंगे 5.3K रिकॉर्डिंग, जानें कीमत

Sat Sep 18 , 2021
GoPro Hero 10 Black को पावरफुल GP2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया गया है। नया एक्शन कैमरा पिछले साल लॉन्च हुए Hero 9 Black का सक्सेसर है। गोप्रो हीरो 10 ब्लैक को लेकर वादा किया गया है कि यह इम्प्रूव्ड वीडियो रिकॉर्डिंग और यूआई परफोर्मेंस, हाइपरस्मूथ 4.0 स्टेब्लाइज़ेशन और फ्रंट डिस्प्ले के लिए हाई-रिफ्रेश […]