खेल

जसप्रीत बुमराह के सामने इस खिलाड़ी ने रखा रिश्वत का ऑफर, करना चाहता था ये काम, जानिए क्या है मामला


डेस्क: भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का शानदार आगज किया है. टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुरुवार को खेले गए पहले मैच में श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया.

इस मैच में भारत ने अपने सात गेंदबाजों को आजमाया. मैच के बाद भारत के एक बल्लेबाज ने बताया कि वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बनी. इस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer).

बुमराह के अलावा भारत ने भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को आजमाया था. इन सभी ने मिलकर श्रीलंका के छह विकेट हासिल किए. श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 137 रन ही बना पाई.

श्रेयस करना चाहते थे गेंदबाजी
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बताया कि वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बुमराह से बात भी की थी. उनको हालांकि गेंदबाजी नहीं मिली. मैच के बाद श्रेयस ने बताया, “मैंने 16वें ओवर के आस-पास गेंदबाजी करने के लिए अपने हाथ खड़े किए थे. उस समय रोहित ने बुमराह को बताया था कि ये गेंदबाज हैं जो गेंदबाजी करेंगे. मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन इससे काम नहीं बना.”


ऐसा रहा मैच
सलामी बल्लेबाज इशान किशन (56 गेंद में 89 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56 रन) की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 62 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सफेद गेंद की सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से ओत प्रोत भारतीय टीम ने इस सीरीज में भी सकारात्मक शुरूआत की. यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 10वीं जीत है. टीम ने ईशान और श्रेयस की पारियों से दो विकेट पर 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका की टीम चरिथ असालंका (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन रन ही बना सकी. भारत ने सात गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, जिसमें अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट) ने श्रीलंका को दो शुरूआती झटके दिए जिससे टीम उबर नहीं सकी. जसप्रीत बुमराह हालांकि विकेट नहीं चटका सके, उन्होंने तीन ओवर में 19 रन दिए. वेंकटेश अय्यर ने तीन ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला.

Share:

Next Post

दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू हटा, मेट्रो और बसों में खड़े होकर कर सकेंगे सफर

Fri Feb 25 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना केस कम होने के बाद नाइट कर्फ्यू समेत कई बंदिशें खत्म करने का फैसला लिया गया है। डीडीएमए की आज होने वाली बैठक में दिल्ली में कोरोना के बाकी बंदिशों को खत्म करने को लेकर फैसला किया गया। डीडीएमए की बैठक में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो और बसों […]