टेक्‍नोलॉजी

महंगा हो गया Xiaomi का ये दमदार फोन, फीचर्स मिलतें हैं जबरदस्‍त, जानें नई कीमत

Xiaomi कंपनी का दमदार फोन Redmi Note 10 अब पहले से ज्‍यादा महंगा हो गया है । आपको बता दें कि Redmi Note 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत के साथ मार्च में लॉन्च किया गया था और अप्रैल में 500 रुपये के इज़ाफे के बाद 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था, और अब एक बार इस वेरिएंट की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। इस बार कीमत में बढ़ोतरी के बाद ग्राहक इस वेरिएंट को 14,999 रुपये में घर ला सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ इस साल मार्च में लॉन्च हुए 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई, लेकिन अप्रैल में कीमत में बढ़ौतरी के बाद इस मॉडल को 12,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था, और अभी इस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट नई कीमत के साथ अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है।

Redmi Note 10 फोन फीचर्स
Redmi Note 10 फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। इसमें 6 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस रेडमी नोट 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 SoC दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है।


फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी
पावर के लिए रेडमी नोट 10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

Share:

Next Post

SDM का अनोखा फरमान, वैक्सीन लगवाए बिना नहीं मिलेगी जिले में एंट्री

Thu Jun 24 , 2021
मंडला। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर कई ग्रामीण इलाकों में कई भ्रांतियां फैली हुई हैं. ऐसे में अब लोगों के मन से इन भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लेने को प्रेरित करने के लिए मंडला जिले के एसडीएम ने अनोखा फरमान जारी किया है. इस फरमान के मुताबिक […]