टेक्‍नोलॉजी

Jio और Airtel पर भारी है BSNL का ये रिचार्ज प्लान, 2000GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 5G या 4G सर्विस में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से काफी पीछे है. लेकिन, इसका एक ब्रॉडबैंड प्लान जबरदस्त बेनिफिट के साथ आता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. लेकिन, कई ब्रॉडबैंड प्लान्स के मामले में Reliance Jio और Airtel से आगे हैं. यहां जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो लिमिटेड टाइम के लिए है.

इससे यूजर्स को अफोर्डेबल कीमत पर कई बेनिफिट्स मिलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी BSNL के इस प्रोमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को 15 नवंबर 2022 से बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले आप इस प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.


बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 775 रुपये है. ये मंथली प्लान नहीं है. इसमें आपको BSNL Bharat Fibre की ओर से 75 दिन के लिए सर्विस दी जाएगी. जैसा की ऊपर बताया गया है ये प्रोमोशनल ऑफर है. यानी इसका फायदा लेने के लिए आपको जल्दी से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

मिलेगा 2TB मंथली डेटा
इसमें यूजर्स को 2TB मंथली डेटा मिलेगा. इसके बाद डेटा की स्पीड कम होकर 10 Mbps हो जाती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यानी आप हाई स्पीड डेटा का फायदा महीन में 2TB तक उठा सकते हैं.

बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, ZEE5, Voot, Hungama, Shemaroo, Lionsgate, Disney+ Hotstar और Yupp TV का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ यूजर्स को काफी ज्यादा बेनिफिट्स मिलते हैं. ऐसा कोई भी प्लान एयरटेल या जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आप ऑफोर्डेबल ब्रॉडबैंड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो बीएसएनएल के इस प्लान के साथ जा सकते हैं.

Share:

Next Post

सर्वाधिक लाभ कमाकर SBI ने रिलायंस को पछाड़ा, पिछले साल की तुलना में 74 फीसदी बढ़ा मुनाफा

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दूसरी तिमाही में फायदा कमाने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (RIL) को पीछे छोड़ दिया है। एसबीआई ने जुलाई-सितंबर में 14,752 करोड़ का फायदा कमाया है जबकि आरआईएल ने 13,656 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। एसबीआई का मुनाफा एक साल पहले की तुलना […]