व्‍यापार

सर्वाधिक लाभ कमाकर SBI ने रिलायंस को पछाड़ा, पिछले साल की तुलना में 74 फीसदी बढ़ा मुनाफा

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दूसरी तिमाही में फायदा कमाने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (RIL) को पीछे छोड़ दिया है। एसबीआई ने जुलाई-सितंबर में 14,752 करोड़ का फायदा कमाया है जबकि आरआईएल ने 13,656 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है।

एसबीआई का मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 74 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर 13,256 करोड़ पर रहा है जो रिलायंस की तुलना में काफी ज्यादा है। रिलायंस के मुनाफे में इसलिए गिरावट आई क्योंकि उसे अप्रत्याशित कर के रूप में 4,039 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा।

एसबीआई बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ने ट्रेजरी से ज्यादा मुनाफा कमाया है। शुद्ध आय और भी ज्यादा होगी। बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों में आरबीआई की सभी बैंकों के लिए अनिवार्य सीमा 19 फीसदी की तुलना में 2.85 लाख करोड़ ज्यादा निवेश किया है। इसी से उसका मुनाफा बढ़ा है। उसके समूह की कुल आय 1,14,782 करोड़ रुपये रही है जो एक साल पहले 1,01,143 करोड़ रुपये थी।


हालांकि, छमाही की बात करें तो आरआईएल का लाभ 31,611 करोड़ रुपये रहा है जबकि एसबीआई का फायदा 22,077 करोड़ रुपये है। इसी तरह से आय के मामले में रिलायंस काफी आगे है। इसकी आय 253,497 करोड़ रही जबकि एसबीआई की 1,14,782 करोड़ रुपये रही। एसबीआई के बुरे फंसे कर्ज (NPA) में गिरावट आई है। सकल एनपीए 1.38 फीसदी कम होकर 3.52 फीसदी रहा जबकि शुद्ध एनपीए 1.52 फीसदी से घटकर 0.80 फीसदी पर रहा है।

बैंक का कुल कर्ज 20 फीसदी बढ़कर 30.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें खुदरा कर्ज 10.74 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह 18.84 फीसदी बढ़ा है। इसका खुदरा होम लोन 14.57 फीसदी तेजी के साथ 5.94 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। कॉरपोरेट कर्ज 21.2 फीसदी और एसएमई कर्ज 13.24 फीसदी बढ़ा है।

Share:

Next Post

Digital Payments में तेजी, फिर भी लोगों के पास 72 फीसदी बढ़ी नकदी

Mon Nov 7 , 2022
मुंबई। नोटबंदी के छह साल और डिजिटल भुगतान में तेजी के बावजूद देश में आम लोगों के पास कुल नकदी 13.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। भ्रष्टाचार व कालाधन पर रोक लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, 4 […]