देश मनोरंजन

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ये सीन एकदम ‘एवेंजर्स’ जैसा, लग रहे कॉपी करने के आरोप

मुम्बई (Mumbai)। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (movie ‘Adipurush’) पर हर रोज नए आरोप लग रहे हैं। फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है और इसी बीच एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल (A clip viral social media) होने लगी है। इस इंस्टा रील में हॉलीवुड फिल्म (hollywood movie) Avengers Infinity War के एक वॉर सीन को ‘आदिपुरुष’ के एक वॉर सीन के साथ प्ले किया गया है। दोनों सीन एक साथ प्ले करने पर काफी हद तक एक जैसे (Scene Quite Similar) लगते हैं। दोनों का म्यूजिक भले ही अलग है, लेकिन कैमरा एंगल और पिक्चराइजेशन एक जैसा ही है।


मार्वल फिल्म से हूबहू मेल खाता ये यह सीन
अब लोग आदिपुरुष के मेकर्स पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने यह सीन मार्वल मूवी Avengers Infinity War से कॉपी किया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मार्वल का कॉपी पेस्ट। दूसरे ने लिखा- श्रीराम की दया से मैंने यह सीन नहीं देखा, और इस तरह मैंने रामायण और एवेंजर्स दोनों को बचा लिया। एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म रामायण छोड़कर सबसे इंस्पायर्ड है।

क्यों ट्रोलिंग का शिकार हो रही है फिल्म?
एक शख्स ने लिखा- सेम टू सेम कॉपी कर दिया। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शुरुआत में एक लंबा चौड़ा डिसक्लेमर मेकर्स ने चलाया है जो कहता है कि फिल्म के किरदार और उसकी कहानी रामायण से मेल खाती है लेकिन यह फिल्म रामायण नहीं है। हालांकि दर्शक इस बात से नाराज हैं क्योंकि फिल्म में रामायण की कहानी को ही एक अलग अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है।

फिल्म की टिकटों पर मेकर्स ने लगाया ऑफर
‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया है। यही वजह है कि मेकर्स ने अब फिल्म के डायलॉग बदले हैं। हालांकि बदले गए डायॉलग्स से भी ऑडियंस खास इंप्रेस नजर नहीं आ रही है। बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ₹400 करोड़ के करीब कमा चुकी है और अब मेकर्स ने फिल्म की टिकटों पर ऑफर लगा दिया है कि अगले 2 दिनों तक लोग सिर्फ 150 रुपये में फिल्म की टिकटें खरीद पाएंगे।

Share:

Next Post

Odisha Train Accident: रेल मंत्री बोले- CBI जांच पूरी होने का करें इंतजार, अफवाहों पर न दें ध्यान

Thu Jun 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को कहा कि लोगों को ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore train accident) में तीन ट्रेन से जुड़े हादसे का कारण जानने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच (Central Bureau of Investigation (CBI) investigation) पूरी होने की प्रतीक्षा करना चाहिए। […]