व्‍यापार

बंद होने वाली है SBI की ये स्कीम, फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में किया गया था लॉन्च

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की मोटी कमाई कराने वाली स्कीम बंद होने जा रही है. इस स्पेशल स्कीम का नाम ‘अमृत कलश’ (Amrit Kalash) है. जिसे फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में लॉन्च किया गया था. इस स्कीम को बंद करने की लास्ट को डेट को कई बार बढ़ाया जा चुका है. एसबीआई की वेबसाइट (SBI website) के अनुसार, यह 400-दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट रेगुलर कस्टमर्स के लिए 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस के लिए 7.6 फीसदी का ब्याज देता है.

अमृत ​​कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की इस स्पेसिफिक टेन्योर स्कीम में निवेशकों को 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है जो 12 अप्रेल 2023 से लागू हैं. जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी से ब्याज मिलता है. यह योजना 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड रहेगी. एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में ब्रांच, आईएनबी, योनो चैनलों के माध्यम से निवेश किया जा सकता है, और एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम में समय से पहले विड्रॉल और डिपॉजिट आॅप्शंस पर लोन की भी सुविधा है.


भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3 फीसदी से 7 फीसदी (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज दरें देता है. सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दरें 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी के बीच हैं. स्पेशल एफडी स्कीम पर ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी पर किया जाता है. ब्याज, टीडीएस को घटाकर, कस्टमर के अकाउंट में डिपॉजिट किया जाएगा. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, प्रीमैच्योर विड्रॉल पर ब्याज बैंक के पास डिपॉजिट टेन्योर के लिए डिपॉजिट के समय लागू दर से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी कम या अनुबंधित दर से 0.50 फीसदी या 1 फीसदी कम, जो भी कम हो.

Share:

Next Post

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: समर्थकों ने जोधपुर में किया रेलवे ट्रैक जाम

Wed Dec 6 , 2023
जयपुर। राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में मंगलवार को बड़ी वारदात घटी। यहां पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष (President of Rashtriya Rajput Karni Sena) सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या करने के बाद से पूरे राजस्थान में राजपूत समुदाय में […]