• img-fluid

    इस सेडान कार की हो गई भारत से विदाई, अब नहीं दिखेगी शोरूम पर, होंडा सिटी को देती थी टक्कर

  • June 24, 2023

    नई दिल्ली: स्कोडा इंडिया ने स्लाविया सेडान (Skoda Slavia) के एनिवर्सरी एडिशन को बंद कर दिया है. कंपनी ने इसे अप्रैल 2023 में स्लाविया के एक साल पूरा होने के जश्न में लॉन्च किया था. इस एडिशन के बंद होने के बाद अब ग्राहक इसे नहीं खरीद पाएंगे. एनिवर्सरी एडिशन में उपलब्ध दो वेरिएंट्स को बंद किया गया है. एनिवर्सरी एडिशन में यह कार अपने रेगुलर एडिशन की तुलना में कुछ नए फीचर्स और रंग विकल्प के साथ पेश की गई थी.

    स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन को लावा ब्लू एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया था, जो पहले सुपर्ब सेडान और कोडियाक एसयूवी जैसे कंपनी के प्रमुख मॉडलों में उपलब्ध था. कंपनी ने अब एनिवर्सरी एडिशन के लिए बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है. अब कंपनी की वेबसाइट पर ये सेडान लावा ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है.

    स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन में क्या है खास

    स्कोडा स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन को कुछ खास एक्सटीरियर अपडेट के साथ लाया गया था. इस एडिशन में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट, एनिवर्सरी एडिशन की बैजिंग, दरवाजों के नीचे क्रोम डेकोरेशन, स्टीयरिंग पर एनिवर्सरी एडिशन बैजिंग, सी पिलर पर एनिवर्सरी एडिशन बैज, 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले।


    स्कोडा स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन इंजन

    रेगुलर एडिशन के तरह स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध किया गया था. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 150 पीएस की पॉवर और 1600 से 2500 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया था.

    बंद होने से पहले स्कोडा स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन को 17.28 – 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था. बता दें कि स्लाविया के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी इसे तीन ट्रिम – एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में बेच रही है. एनिवर्सरी एडिशन के बंद होने के बाद अब ये सेडान कुल 12 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में स्लाविया की सीधी टक्कर होंडा सिटी से है.

    Share:

    सिटी बस की गलती पर प्रबंधन ने ही काटा चालान

    Sat Jun 24 , 2023
    कार को मारी थी टक्कर… सिटी बस प्रबंधन को कराया बसों की मनमानी से अवगत इंदौर (Indore)। सिटी बसों (city buses) की मनमानी और लगातार नियमों की अनदेखी की खबरें लगातार आती हंै। फिर चाहे वो शहर में कहीं भी बस खड़ी कर सवारियों को उतारना-चढ़ाना हो या सिग्नल तोडक़र चौराहे से गुजरना। मूसाखेड़ी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved