खेल

मुंबई इंडियंस के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली 5वीं टीम बनी

नई दिल्ली (New Delhi)। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ शनिवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में एमआई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (shameful record) दर्ज हो गया है। यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के इतिहास की 100वीं हार है। वह आईपीएल में हार का शतक लगाने वाली 5वीं टीम बन गई है। उनसे पहले ये कारनामा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (Capitals, Kolkata Knight Riders), पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर चुकी है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली ने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 227 मुकाबलों में 121 मैच हारे हैं, वहीं 100 मैच में उन्हें जीत मिली है। उनका जीत का प्रतिशत अन्य सभी एक्टिव टीमों से काफी घटिया है।


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-
दिल्ली कैपिटल्स- 121
पंजाब किंग्स- 116
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 114
कोलकाता नाइट राइडर्स- 107
मुंबई इंडियंस- 100*

बात मुकाबले की करें तो, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। एमआई को पावरप्ले में तूफानी शुरुआत मिली थी, मगर टीम के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए तुरुप का इक्का अजिंक्य रहाणे साबित हुए जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेल इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। सीएसके ने यह मैच 7 विकेट से जीता और प्वाइंट्स टेबल के टॉप 4 में अपनी जगह बनाई। वहीं मुंबई इंडियंस की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार है, वह अभी भी प्वाइंट्स टेबल में खाता खोलने की तलाश में है।

Share:

Next Post

NASA ने लांच किया ऐसा उपकरण टेम्पो जो अंतरिक्ष से नापेगा हवा की गुणवत्ता

Sun Apr 9 , 2023
वाशिंगटन (washington)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) ने एक ऐसा उपकरण ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनीटरिंग ऑफ पॉल्यूशन (tempo) अंतरिक्ष में छोड़ा है, जो अंतरिक्ष (space) से ही वायु की गुणवत्ता नापकर गुणवत्ता निरीक्षण के तरीके में सुधार करेगा। नासा की ओर से जानकारी दी गयी कि नासा-स्मिथसोनियन इंस्ट्रूमेंट टेम्पो पहला अंतरिक्ष-आधारित उपकरण है, […]