बड़ी खबर

सरकारी नौकरी के लिए देनी पड़ेगी ये खास परीक्षा, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: पंजाब सरकार की शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. अब इस नए ऐलान के बाद राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना आसान होने वाला है. अब पंजाब के रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है. नियमों के बदले जाने के बाद राज्य में एक बड़ी आबादी को फायदा मिलने वाला है, जो सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही है. इन युवाओं के पास अब अपने ही प्रदेश में नौकरी पाना आसान हो जाएगा.

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब के रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी देने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके तहत पंजाब में नौकरी के लिए पंजाबी भाषा का टेस्ट लिया जाएगा. उम्मीदवारों को इस टेस्ट में 50 फीसदी नंबर लाने होंगे. अगर उम्मीदवार के पंजाबी के टेस्ट में 50 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर होंगे, तभी वो राज्य में सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल माना जाएगा.


माना जा रहा है कि इस नए फैसले के बाद राज्य के युवाओं को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. इसके पीछे की वजह ये है कि पंजाबी मीडियम में पढ़ाई करने वाले युवा इस टेस्ट को आसानी से क्लियर कर पाएंगे. अगर वे ऐसा करेंगे, तो उनके पास सरकारी नौकरी पाने के अवसर बढ़ जाएंगे.

कर्मचारियों को मिलेगा 6 फीसदी DA
वहीं, पंजाब कैबिनेट बैठक में कई सारे बड़े फैसले लिए गए हैं. इसमें कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसले अहम हैं. राज्य सरकार ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों का 6 फीसदी डीए दिया जाएगा. इस तरह दिवाली से पहले ही कर्मचारियों की दिवाली हो गई है. इसके अलावा, राज्य में लागू पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया जाएगा.

कैबिनेट ने ये भी फैसला किया है बिजली डिपार्टमेंट में जिन लोगों की मौत हुई है. उनके परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. धार्मिक ग्रंथ को ले जाने वाली गाड़ी को टैक्स फ्री का दर्जा दिया जाएगा. अगर अन्य फैसलों के बारे में बात करें, तो अब पंजाब मंडी बोर्ड में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट खत्म कर दी गई है.

Share:

Next Post

क्या अब चीन में बिकने लगा भारत में बना iPhone, ये है पूरा मामला

Fri Oct 21 , 2022
डेस्क: हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया गया कि एप्पल ने भारत में असेंबल किए गए iPhone 14 Pro Max को चीन में बेचना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होते ही लोग जमकर मेड इन इंडिया के गुण गाने लगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक […]