टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp पर आया Instagram में मिलने वाला ये खास फीचर, यूजर्स हो रहे खुश

 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Facebook का ये इंस्टेंट मैसेजिंग (instant messaging) ऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया लाता ही रहता है। अब पता चला है कि कंपनी नए (WhatsApp) फीचर पर काम कर रही है, हाल ही में व्हाट्सऐप 2.21.24.8 बीटा वर्जन को WhatsApp Android Beta यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

इस वर्जन से नए फीचर के बारे में पता चला है कि और आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये नया फीचर (Instagram) में पहले से मौजूद एक कमाल का फीचर है जो जल्द व्हाट्सऐप पर भी दस्तक देने वाला है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपने व्हाट्सऐप मैसेज रिएक्शन फीचर पर काम कर रही है जैसे कि इस फीचर के नाम से संकेत मिलता है कि इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे जिस तरह से आप Instagram और Facebook पर दे पाते हैं।


व्हाट्सऐप डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने इस फीचर को बीटा वर्जन 2.21.24.8 में स्पॉट किया है। अब तक WhatsApp Message पर अपनी प्रतिक्रिया देने का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं था, इसीलिए कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की और अब बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रिलीज कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि WhatsApp Message Reaction Feature को आगे आने वाला WhatsApp Update के साथ दिया जा सकता है। ऐसे में हो सकता है कि आपको अभी ये फीचर दिखाई ना दे लेकिन बता दें कि ये फीचर व्हाट्सऐप सेटिंग्स मैन्यू में स्पॉट हुआ है।

Share:

Next Post

RBI की सुपरहिट स्कीम में खुलवाएं खाता, सुरक्षित पैसे के साथ मिल रहा है शानदार रिटर्न

Sun Nov 21 , 2021
नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) आपके लिए बेहतरीन पेशकश की है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने ‘आरबीआई रिटेल डायरेक्ट’ (RBI Retail Direct) स्कीम की घोषणा की है. इस योजना के जरिए निवेशकों को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में एक ही स्थान पर निवेश की सुविधा मिल जाएगी. यानी अब आपको सुरक्षित पैसे के साथ […]