जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हाई ब्लड शुगर का ये लक्षण सिर्फ रात में आता है नजर, रहें सतर्क


नई दिल्ली: डायबिटीज की समस्या आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है. दुनियाभर में बहुत से लोग टाइप 2 डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. यूं तो डायबिटीज के कई लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप टाइप 2 डायबिटीज का पता आसानी से लगा सकते हैं. अगर आप भी रात में बार-बार यूरिन पास करने के लिए उठते हैं तो यह टाइप 2 डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है.

रात में बार-बार पेशाब का आना इस बात की तरफ संकेत करता है कि आपका शरीर एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकाल रहा है. टाइप 2 डायबिटीज की समस्या तब होती है जब आपके पैनक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन काफी कम मात्रा में करते हैं. इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन होता है जो खून में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल में रखता है.

शरीर में जब इंसुलिन अपना काम सही से नहीं कर पाता तो ग्लूकोज रक्त कोशिकाओं में इकट्ठा होना शुरू हो जाता है. रक्त कोशिकाओं में ग्लूकोज का अधिक मात्रा में इकट्ठा होना काफी अनहेल्दी माना जाता है और यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (NICE) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

  • हार्ट डिजीज
  • पेरीफेरल आर्टरी डिजीज
  • स्ट्रोक
  • हार्ट अटैक
  • किडनी डिजीज
  • कम दिखाई देना

रात में सोते समय बार बार पेशाब करने के लिए उठना और भी कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है लेकिन हाई ब्लड शुगर का यह मुख्य कारण है.

  • टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण
  • हर समय प्यास लगना
  • थकान महसूस होना
  • बिना किसी कारण के वजन कम होना
  • प्राइवेट पार्ट्स में खुजली लगना
  • चोट का काफी धीरे-धीरे ठीक होना
  • धुंधला नजर आना

अगर आपको इस तरह के लक्षण अपने शरीर में नजर आ रहे हैं तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना काफी जरूरी होता है. हालांकि डायबिटीज को जड़ से खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन समय पर इसका पता लगने से इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है. डायबिटीज की समस्या का समय पर इलाज शुरू होने से आप बाकी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं.

डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को डॉक्टर अक्सर लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह देते हैं. सलाह दी जाती है कि डायबिटीज के मरीजों को रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जरूर करना चाहिए. ध्यान रहे कि आपकी एक भी मील मिस ना हो. साथ ही जिन चीजों में बहुत अधिक मात्रा में शुगर, फैट और नमक होता है, उनसे डायबिटीज के मरीजों को दूर ही रहना चाहिए.

Share:

Next Post

12वीं तक के सभी छात्रों के लिए योग बनेगा स्कूली पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली । देशभर के स्कूलों में (In Schools across the Country) कक्षा 12वीं तक के (Up to class 12th) सभी छात्रों के लिए (For All Students) योग (Yoga) स्कूली पाठ्यक्रम (School Curriculum) का अनिवार्य हिस्सा बनेगा (Will Become a Compulsory Part) । एनईपी 2020 में भी योग शिक्षा को महत्व दिया गया है। इसी […]