इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इस बार बढ़ सकते हैं घरेलू एलपीजी के दाम, लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही लग सकता है बजट में झटका

इन्दौर। पिछले चार महीनों से गैस कंपनियां (Gas Companies) घरेलू गैस सिलेंडरों (domestic gas cylinders) के दाम (price) में वद्धि नहीं कर रही थीं, जबकि कमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinders) के दाम में ऊंच-नीच चल रही थी। अब बताया जा रहा है कि जून माह में घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी की संभावना है।



वर्तमान में घरेलू गैस का सिलेंडर इंदौर में 831 रुपए में आ रहा है। यह दाम पिछले चार महीनों से एक जैसे हैं। इसके पहले यह सिलेंडर 931 रुपए का आ रहा था। इसमें 100 रुपए की कटौती केन्द्र सरकार ने की थी। जिस तरह से बाजार में अब महंगाई बढ़ रही है और दालों के दामों में वृद्धि होती जा रही है, उससे संभावना जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडरों के दाम में या तो 1 जून या बीच जून के मध्य माह से बढ़ोतरी की जा सकती है। एक लंबा समय हो गया है, जब गैस कंपनियों ने सिलेंडरों के दाम नहीं बढ़ाए हैं। इसे लोकसभा चुनाव का असर कहा जा सकता है, लेकिन अब 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है और इस दिन बची हुई सीटों पर वोट डलने के बाद 4 जून को मतगणना होना है। इसलिए 4 जून के बाद भी दाम बढ़ाए जा सकते हैं। एजेंसियों के अनुसार जिस तरह से कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाए जाते हैं, उसी तरह से इनके दाम भी बढऩे की संभावना तो नजर आ रही है। अगर रसोई गैस के दाम बढ़ते हैं तो बढ़ती महंगाई में रसोई के बजट में एक बड़ा झटका लग सकता है।

Share:

Next Post

मालवा-निमाड़ में 3 हजार बिजली के खंभे धराशायी इंदौर में 450 खंभे टूटे

Wed May 29 , 2024
बेमौसम आंधी-तूफान इन्दौर। अब मौसम (mausam) हर सप्ताह बदल रहा है और इस बदलाव की आदत न आमजन (common people) को है और न ही बिजली विभाग (Electricity Department) को। मई के महीने में अलग-अलग जगह तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) के चलते मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में 3 हजार से ज्यादा बिजली खंभे (electricity poles) टूट गए थे, […]