भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

इस बार नहीं निकलेगा प्रतिमा विसर्जन जुलूस

  • पुलिस अधिकारियों ने किया विसर्जन घाट का निरीक्षण

संत नगर। उपनगर में इस बार प्रतिमा विसर्जन जुलूस नहीं निकलेंगे और ना ही डीजे के साथ कोई भी झांकी आयोजक प्रतिमा विसर्जन करने के लिए विसर्जन घाट पहुंचेंगे। कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान उस झांकी के 10 से ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो इसके लिए विसर्जन घाट पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। गुरुवार को बैरागढ़ में एसडीओपी अंतिमा समाधिया व थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाहा ने विसर्जन घाट का निरीक्षण किया और प्रतिमा विसर्जन के दिन यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रणनीति तैयार की। विसर्जन घाट पर नगर निगम प्रशासन द्वारा भी बिजली, सफाई तथा क्रेन व गोताखोर व नाव की व्यवस्था की जाएगी जिला पुलिस प्रशासन ने सभी दुर्गा झांकी आयोजकों से अपील की है कि वे शासन के कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिमाएं विसर्जित करें।

Share:

Next Post

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 23 फीसदी गिरा

Fri Oct 23 , 2020
मुम्बई। भारतीय जैव प्रौद्योगिकी और जेनेरिक दवा निर्माता कंपनी बायोकॉन ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान उसका शुद्ध लाभ 23 फीसदी गिरकर 195 करोड़ रुपये रह गया है। बायोकॉन फार्मा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 […]