भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में इस बार नहीं रहेगा यूरिया संकट, दोगुना यूरिया मिला

  • मुख्यमंत्री ने दिए किसानों तक पहुंचाने के निर्देश

भोपाल। प्रदेश में इस बार यूरिया का संकट नहीं होगा। क्योंकि मप्र को पिछले साल की अपेक्षा अभी तक दोगुना यूरिया मिल चुका है। पिछले साल भारत सरकार से इस अवधि तक 3.08 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला था, जबकि इस वर्ष अभी तक 6.09 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश को प्राप्त हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर यूरिया पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में 4800 विक्रय केन्द्र बनाए गए हैं, जहां से सहकारी समितियों, विपणन संघ, एम.पी. एग्रो के माध्यम से किसानों को यूरिया का नगद वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में यूरिया के वितरण का अनुपात 70 : 30 रखा गया है।

मोबाइल एप से भी यूरिया प्रदाय
किसानों को यूरिया का प्रदाय पीओएस मशीन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा बायोमेट्रिक स्कैनर डिवाइस एवं एंड्राइड मोबाइल एप के माध्यम से भी यूरिया के प्रदाय का विकल्प दिया गया है। गत वर्ष प्रदेश में सर्वाधिक 17 लाख 98 हजार मीट्रिक टन यूरिया का उपयोग किया गया था। इसी को आधार मानकर इतनी ही मात्रा में इस वर्ष किसानों के लिए यूरिया की व्यवस्था की जा रही है।

27 प्रतिशत अधिक वितरण
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदेश में किसानों को यूरिया का 27 प्रतिशत अधिक वितरण किया गया है। गत वर्ष इस अवधि तक किसानों को 3.07 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया था, जबकि इस वर्ष अभी तक 3.91 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है। इस वर्ष प्रदेश को भारत सरकार द्वारा माह नवंबर के लिए 7 लाख 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन प्रदाय किया गया है, जिसमें स्वदेशी यूरिया 2 लाख 30 हजार मीट्रिक टन एवं आयातित यूरिया 4 लाख 73 हजार मीट्रिक टन है।

Share:

Next Post

12 दिसम्बर को होगा मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन

Fri Nov 6 , 2020
नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिक निगम, मुरैना और जिला देवास, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है। आयोग द्वारा इन नगरीय निकायों के फोटोयुक्त मतदाता-सूची […]