मनोरंजन

दुर्लभ बीमारी पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है ये दिग्गज अभिनेता, बोलने में हो रही दिक्कत

मुंबई। दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल से लेकर आज के दौर की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती है। 79 साल के अरुण बाली को मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नाम की दुर्लभ बीमारी है। जिस कारण उन्हें बोलने में परेशानी हो रही है। उनका इलाज मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल (Mumbai, Hiranandani Hospital) में चल रहा है। उनके प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि अभी तक डॉक्टरों की तरफ से उनकी तबीयत को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की सदस्य नुपूर अलंकार ने अरुण से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। नुपूर ने बताया कि ‘मैंने अरुण बाली सर से फोन पर बात की थी। मैंने उनकी आवाज में कुछ अजीब सा महसूस किया और उन्हें इसकी ओर इशारा किया। उसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने राजीव मेनन (Rajeev Menon) से बात की जो अंकुश के सहयोगी हैं, उनसे उनका दूसरा नंबर लिया और मैंने उन्हें तुरंत अरुण सर को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।‘


बाद में अरुण बाली की बेटी ने नुपूर को बताया कि वह न्यूरोमस्क्यूलर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। नुपूर ने आगे कहा, ‘आज मुझे अरुण जी के नंबर से फोन आया… वह साफ नहीं बोल सकते थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं।‘

गौरतलभ है कि अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘दूसरा केवल’ से की थी। इसके बाद वह ‘नीम का पेड़’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’, ‘आरोहण’, ‘स्वाभिमान’, ‘आहट’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘मायका’ और ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ जैसे सीरियल में काम किया। अरुण बाली की कुछ मुख्य फिल्मों में ‘सौगंध’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘बर्फी’, ‘केदारनाथ’ और ‘पानीपत’ है।

 

 

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ याचिका खारिज की, लगाया जुर्माना

Sat Jan 22 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलने (Renaming) के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका (Petition) को खारिज कर दिया है (Dismisses) और याचिकाकर्ता पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया (Fined Rs. 10000) है। न्यायमूर्ति शील नागू और न्यायमूर्ति सुनीता यादव […]